Hindi News

indianarrative

इंतजार हुआ खत्म,इस दिन आएगा UGC NET का रिजल्ट,जाने कैसे कर सकते हैं चेक

UGC NET Result 2022

यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा का परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अब और ज्यादा वेट करने की जरूरत नहीं है। इस बीच वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया उनके लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि UGC ने रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी है। स्टूडेंट्स यूजीसी नेट परिणाम कल यानी 5 नवंबर को जारी किए जाएंगे। यूजीसी नेट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर ugcnet.nta.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकेंगे। इस साल यूजीसी नेट परीक्षा चार चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 9 जुलाई से 12 जुलाई तक हुई। जबकि, दूसरे चरण की परीक्षा 20 सितंबर से 23 सितंबर तक, तीसरे चरण की परीक्षा 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक और चौथे चरण की परीक्षा 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संपन्न हुई।

UGC NET Result 2022: कैसे करें डाउनलोड

– उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज कर सबमिट करें।
– इसके बाद यूीजीसी नेट रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
– इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें।

ये भी पढ़े: Viral Exam Sheet: स्टूडेंट ने पास होने के लिए आंसर शीट पर दिखाई भयंकर क्रिएटिविटी, गुरु जी समेत पूरा इंटरनेट हैरान

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

– पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– दूसरे चरण में यहां UGC NET 2022 की उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
– तीसरे चरण में एक नई यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2022 लॉगिन विंडो प्रदर्शित की जाएगी।
– अगले चरण में मांगी गई जानकारी जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें।
– यूजीसी नेट 2022 का आंसर की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
– इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें।