Hindi News

indianarrative

Dandruff Treatment: पुराने से पुराने डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगी ये एक स्टिक, बस आजमाएं ये तरीका

दालचीनी हेयर मास्क कैसे बनाएं

Dandruff Treatment: दालचीनी एक मसाला है जो खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। साथ ही इसमें प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, फास्फोरस, सोडियम जैसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। इसके अलावा दालचीनी में कई ऐसे गुण भी मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों की भी समस्याओं को दूर करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए दालचीनी हेयर मास्क लेकर आए हैं। इस हेयर मास्क की मदद से आपको पुराने से पुराने डैंड्रफ से निजात मिल जायेगा। साथ ही इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी दिखने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं। तो आइये जानते हैं इस जादुई हेयर मास्क को बनाने की विधि।

दालचीनी हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

आधा चम्मच हल्दी
एक चम्मच दालचीनी
दो से तीन चम्मच दही

दालचीनी हेयर मास्क कैसे बनाएं?

दालचीनी हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें। फिर आप इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच दालचीनी डालें। इसके बाद आप इसमें लगभग दो से तीन चम्मच दही डालें। अब आप इन तीनों चीजों को अच्ची तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आपका दालचीनी हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़े: Hair Care: एक हफ्ते के अंदर पूरी तरह गायब हो जाएगा सिर से dandruff, अपना लें यह घरेलू उपाय

कैसे करें दालचीनी हेयर मास्क का इस्तेमाल

दालचीनी हेयर मास्क को लेकर आप बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। फिर आप हल्के हाथों से बालों की करीब 4-5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद आप बचेे हुए मास्क को आप बालों की टिप्स पर भी लगाएं। इस मास्क को बालों में करीब 15 से 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद आप बालों को एक माइल्ड शैंपू से धोकर साफ कर लें। ऐसा कुछ महीनो तक करने से बालों से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाएगी।