Hindi News

indianarrative

Hair Care: एक हफ्ते के अंदर पूरी तरह गायब हो जाएगा सिर से dandruff, अपना लें यह घरेलू उपाय

बालों में डैंड्रफ

Hair Care: हमने अक्सर देखा है की बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। महिलाओं को इस समस्या का समाधान नहीं मिल पाता है। असल में पहले हमें यह जानना चाहिए की डैंड्रफ हो क्यों रहा है? डैंड्रफ होने से सिर्फ हमारे बाल ही ख़राब नहीं लगते हैं बल्कि हमारी स्किन को भी इसकी वजह से समस्यें झेलनी पड़ती है। हमारी त्वचा पर डैंड्रफ की वजह से दाने उभरने लगते हैं। जो की बेहद ख़राब लगते हैं। महिलाएं अक्सर डैंड्रफ (Hair Care) को खत्म करने के लिए डैंड्रफ क्योर शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसका भी कोई असर नज़र नहीं आता है। आइये आज हम आपकी इस समस्या का हल बताते हैं। यह हैं घरेलो उपाय जिनको अपनाकर आपकी डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाएगी।

ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल

बालों से डैंड्रफ (Hair Care) दूर करने के लिए आप ऐलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिलाकर रात को बालों में मसाज करें। आप चाहें तो बादाम तेल की जगह विटमिन-ई का कैप्सूल जेल में मिलाएं और शैंपू से एक घंटा पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह मसाज करें। सप्ताह में तीन बार यह काम करें और एक ही हफ्ते के अंदर आपको बाल क्लीन और बाउंसी नजर आएंगे।

मेथी के पेस्ट

सिर से रूसी भगाने में मेथी के पेस्ट का कोई जोड़ नहीं। आप रात को मेथी भिगोकर रखें और सुबह इसे पीसकर पेस्ट मिला लें। अब तैयार पेस्ट में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं और इन दोनों को अच्छी तरह अपने बालों की जड़ों और लेंथ में लगा लें। कम से कम 40 मिनट लगाकर रखें और फिर ताजे पानी के साथ माइल्ड शैंपू उपयोग करते हुए बाल धो लें। सप्ताह में दो तीन बार यह तरीका अपनाएं सिर्फ एक हफ्ते में बालों से ड्रैंडफ की छुट्टी कर दें।

दही

रूसी हटाने के सबसे कारगर तरीकों में से एक है दही (Curd) का इस्तेमाल। इसे बालों पर लगाने के लिए एक कटोरी में दही लें और हाथों से बालों के सिरे से जड़ों तक लगा लें। इसे सिर पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने पर ही प्रभाव दिखने लगता है। दही के असर को बढ़ाने के लिए आप इसमें काली मिर्च भी पीसकर मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hair Wash के बाद सिर पर तौलिया बांधना है मुसीबत को बुलावा देना, जाने खतरनाक नुकसान