Hindi News

indianarrative

Photos: बिना पैसे खर्च किये होगा switzerland में रहने का सपना पूरा, इन 6 देशों में रहने पर मिलेंगे लाखों रुपए

Foreign Tour & Citizenship

विदेशों में घूमना और वहीं अपना डेरा जमा लेना लगभग हर किसी को पसंद होता है, मगर विदेशों में रहना और वहां की नागरिकता लेना कोई इतना आसान भी नहीं है क्योंकि वहां बसने के लिए खूब सारा पैसा चाहिए होता है। मगर आपके लिए शायद इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होगा की दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां नागरिकों को बसाने के लिए आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। भले ही ये बात सुनने में थोड़ी अजीब सी लगे, लेकिन यह बिलकुल सच है। जी हां, ये देश दूसरे देश के नागरिकों को बसाने के लिए उनसे पैसे लेते नहीं बल्कि उन्हें देते हैं। इतना ही नहीं ये देश पैसों के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी दे रहे।

स्विट्ज़रलैंड: स्विट्ज़रलैंड का बेहद खूबसूरत शहर अल्बिनेन यहां रहने के लिए लोगों को न्यौता दे रहा है। खास बात इस शहर की जनसंख्या बढ़ाने के लिए अल्बिनेन लोगों को पैसे दे रहा है। बस शर्त है इस बात की रखी गई है यहां आपको एक दो साल नहीं पुरे 10साल रहना पड़ेगा।

सिसिली: यहां के दो शहर सांबुका डि सिसिलिया और ट्रोइना कम से कम यानी €1में घर बेच रहे हैं। सिर्फ आपको इसमें तीन साल के अंदर घर को रेनोवेट रखना पड़ेगा।

आयरलैंड: यहां पर एक नया प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, जिसमें 2020में स्टार्ट-अप व्यवसायों को €120मिलियन का पुरस्कार दिया था। आवेदन के लिए आपको आयरिश होने की जरूरत नहीं है, बस आपको आयरलैंड में अपना बिजनेस रजिस्टर करना होगा।

स्पेन: उत्तरी स्पेन के माउंटेन इलाके में पोंगा एक छोटा सा गांव है। जहां युवा कपल्स को बसने के लिए कई पहल शुरू कर चुका है। वहां जाने के लिए यह गांव लगभग 3,600डॉलर या लगभग 3,00,000रुपए देता है।

टली:  कैंडेला एक दक्षिणपूर्वी गांव है, जहां रहने के लिए ये गांव लोगों को अच्छी खासी रकम दे रहा है। युवाओं को यहां ₹75,000,और युवा कपल्स को ₹1,00,000से भी ज्यादा दिए जा रहे हैं।

ग्रीस: ग्रीस में एंटीकाइथेरा जैसी खूबसूरत जगह जहां केवल 20लोग रहते हैं। ये जगह भी लोगों को वहां बसने के लिए पैसे दे रही हैं। अगर आप भी इसमें शामिल होते हैं तो पहले तीन साल जमीन, घर और लगभग 45,000रुपए का महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।