Hindi News

indianarrative

शराबी कुत्ते, मालिक से चुराकर पीते थे शराब,भेजे गये नशा-मुक्ति केंद्र

दो नशेड़ी कुत्ते,जिन्हें भेजा गया नशामुक्ति केंद्र

नशे की मकड़जाल में जकड़े किसी इंसान को आपने नशा मुक्ति केन्द्र का सहारा लेते देखा होगा, आपने यह भी देखा होगा कि नशे की गिरफ़्त में पूरी तरह फंस चुका कोई इंसान कैसे किसी नशा मुक्ति केन्द्र की सहायता से इस भंवर से पार होता है औऱ सामान्य ज़िंदगी जीना शुरु कर देता है। लेकिन, क्या आपने कभी ऐसे देखा है, जब कोई जानवर नशे की लत से आज़ाद होने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र का सहारा लेता हो।

क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि नशे की गिरफ़्त में बुरी तरह फ़ंस चुका एक कुत्ता इससे निकलने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र जाता हो ? जो आपने अभी तक न देखा,न सुना,हम आज आपको ऐसी ही कहानी दिखाने जा रहे हैं। एक नशेड़ी कुत्ता नशे की चंगुल से निकलने के लिए नशा मुक्ति केन्द्र का सहारा ले रहा है। आज आपको बतायेंगे, उस नशेड़ी कुत्ते की ऐसी कहानी, हम आपको बतायेंगे कि आखिर वो कौन वह कुत्ता है, जिसे शराब की बुरी लत है।

दो कुत्ते,दोनों पियक्कड़,नतीजा चौंकाने वाला!

दो कुत्ते, औऱ दोनों एक नम्बर का नशेड़ी, या यूं कहें कि दोनों कमाल का पियक्कड़।  दरअसल,कुत्ते का मालिक रोज़ शराब पीता था और साथ-साथ अपने दोनों पालतू कुत्ते को भी शराब पिलाता था। पीने-पिलाने का यह सिलसिला कई सालों तक चलता रहा। मालिक और कुत्ते के बीच मयख़ाने वाला याराना का नतीज़ा ही था कि मालिक के साथ-साथ कुत्ते को भी शराब की बुरी लत लग गयी। दोनों कुत्तों को शराब की ऐसी लत लगी कि शराब के बिना कुत्तों का ज़िंदा रह पाना मुश्किल हो रहा था। एक दिन की बात है,जब मालिक की मौत हो गयी। मालिक की मौत के बाद कुत्तों को शराब मिलना दुश्वार हो गया,और बिना शराब का इन कुत्तों के जीना मुश्किल। फिर इन कुत्तों का जो हाल हुआ, वो जानकर आप रह जायेंगे हैरान।

‘कोको’ और ‘कैनाइन’को कैसे लगी शराब की लत?

मामला इंग्लैंड के प्लायमाउथ सिटी का है। ब्रिटिश मीडिया की एक ख़बर के मुताबिक एक व्यक्ति ने दो कुत्ते पाल रखे थे। लैब्राडोर नस्ल के इन कुत्तों मे से एक का नाम ‘कोको’ और दूसरे का नाम ‘कैनाइन’ था। कोको और कैनाइन का मालिक रोज़ दारू पीता था, जब उसका मालिक शराब पीकर सो जाता, तब ये दोनों मालिक के ग्लास में बची हुई शराब को गट-गट कर हलक के अंदर उतार लेता। लगातार होने वाली इस प्रक्रिया के बाद ये दोनों कुत्ते शराब के आदी बन गए। धीरे-धीरे इन कुत्तों को शराब की ऐसी लत लगी कि अब मालिक को इन्हें शारब पिलाना पड़ता। एक दिन अचानक जब इनके मालिक की मौत हो गयी, तो शराब के बिना इन दोनों का एक दिन भी रह पाना मुश्किल हो गया।

नशा छुड़ाने की कोशिश में गई एक कुत्ते की जान

शराब की बुरी लत औऱ ऊपर से नहीं मिलने पर जो हाल किसी इंसान का होता है ,ठीक उसी तरह का हाल इन कुत्तों का भी हुआ। ये दोनों शराब कि खोज में गली-गली नुक्कड़-नुक्कड़ फिरता रहा। आख़िरी में ये दोनों कुत्ते लावारिस हालात में किसी व्यक्ति को मिला। इसके बाद इन दोनों कुत्तों को प्लायमाउथ स्थित वुडसाइड एनिमल वेलफ़ेयर ट्रस्ट के हवाले कर दिया गया। ट्र्स्ट के अधिकारियों के मुताबिक़ जब इन दोनों कुत्तों को यहां लाया गया था, तो इन्हें बार बार दौरे पड़ रहे थे, इनकी हालत बेहद ख़राब थी। इसके बाद इन दोनों का इलाज किया गया। और इस तरह सबसे पहले इनकी शराब की लत छुड़ाने की कोशिश की गयी। हालांकि शराब छुड़वाने की कोशिश के दौरान ही कैनाइन की मौत हो गयी, जबकि कोको का इलाज अब भी चल रहा था। इलाज कर रहे डॉक्टर की मानें, तो कोको फ़िलहाल नशे की आदत से मुक्त हो चुका है। हालांकि, डॉक्टर्स का ये भी कहना है कि भले ही कोको शारीरिक रूप से सही लगता हो, लेकिन मानसिक रूप से मज़बूत होने में उसे और वक्त लग जायेगा।