Hindi News

indianarrative

सरकार का आदेश! Pan Card की वजह कारण अब इन लोगों को चुकाना होगा हज़ारों रुपये का जुर्माना

multiple or duplicate pan card

Pan Card: देशभर में कई अहम दस्तावेज जारी किए जाते हैं। इन दस्तावेजों के जरिये अलग-अलग काम किए जा सकते हैं। इन्हीं दस्तावेजों में पैन कार्ड भी शामिल है। दरअसल, पैन कार्ड के जरिए देश में वित्तीय लेनदेन पूरे किए जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार लोगों को टैक्स (Tax) देयता निर्धारित करने के लिए पैन विवरण के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करती है। हालांकि, पैन कार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, वरना जुर्माना भी लग सकता है।

पैन कार्ड: लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि देश में किसी को भी डुप्लीकेट या एक से अधिक पैन कार्ड रखने की कानून के जरिए इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में अगर कोई शख्स एक से ज्यादा या फिर डुप्लीकेट पैन कार्ड रखता है तो उन्हें गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

डुप्लीकेट पैन कार्ड: एक से अधिक या डुप्लीकेट पैन कार्ड है वो बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। दरअसल, कई बार दोहरे आवेदन से दो बार पैन कार्ड जारी हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को इस स्थिति से बचना चाहिए। पकड़े जाने पर लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े: फौरन निपटा लें Pan Card से जुड़ा ये जरुरी काम, नहीं तो देना होगा भारी भरकम जुर्माना

लगता है जुर्माना: इसी के साथ आपका एक पैन कार्ड रद्द करना होगा। कुछ लोग सरकार को धोखा देने या पैसे बचाने के इरादे से एक से अधिक पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये घोर उल्लंघन हैं और इनके लिए जुर्माना लगेगा। एक से अधिक पैन रखने के संबंध में सख्त नियम हैं, सरकार डुप्लीकेट पैन रखने वाले किसी भी व्यक्ति पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाती है।