अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो ये आपके लिए बड़ी काम की खबर है। अब आप इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियोज शेयर करने के अलावा इस ऐप से कमाई भी कर सकती है। खास बात ये है कि इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर हों या न हों, इससे आपकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फॉलोअर्स के बिना भी आप पैसा कमा सकते हैं। कमाई करने के लिए आपको किसी कंपनी या ब्रांड को प्रमोट करना होगा। ऐसी कंपनी या ब्रांड जो सोशल मीडिया पर किसी समुदाय से जुड़ा हो। इस समुदाय के लोगों तक किसी कंपनी या ब्रांड की बाद जितनी पहुंचाएंगे, आपकी कमाई उतनी बढ़ती जाएगी।
इंस्टाग्राम शॉपिंग पेज से इनकम- अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोई पेज बनाकर ई-कॉमर्स स्टोर शुरू कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप खुद के बिजनेस का प्रमोशन सीधा अपने फॉलोअर तक कर सकते हैं। ग्राहक को अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह क्लिक करेगा और वहीं से ऑनलाइन ऑर्डर कर देगा।
सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर बनें- इंफ्लूएंशर के तौर पर इंस्टाग्राम पर सबसे आसानी से कमाई की जा सकती है। अगर आपके पास कम से कम 5000फॉलोअर हैं और एंगेजमेंट रेट अच्छा है तो आप इंफ्लूएंशन बन सकते हैं। फॉलोअर की जितनी तादात बढ़ेगी, कंपनियां अपनी ब्रांडिंग के लिए आपसे संपर्क करेंगी। आप अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उस कंपनी या ब्रांड के पोस्ट (वीडियो या फोटो) डालेंगे। हालांकि इसमें थोड़ी सावधानी रखनी होगी और फर्जीवाड़े से बचना होगा।
नया प्रोग्राम भी शुरू कर सकते हैं- अपने इंस्टाग्राम पेज पर किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर कमाई कर सकते हैं। किसी कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी अपने फॉलोअर को देनी होती है। फॉलोअर उस कंपनी की सर्विस लेते हैं और बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है। योग या डाइट के बारे में लोगों को जानकारी देकर कमाई की जा सकती है।
एफिलिएट लिंक के प्रमोशन से कमाई- आप जिस सर्विस या प्रोडक्ट करो प्रमोट करते हैं, अगर लोग उसे लाइक करते हैं, तो आप एफिलिएट लिंक से कमाई कर सकते हैं। आपके स्पॉनसर्ड पोस्ट से कमाई के अलावा किसी ब्रांड के लिंक को प्रमोट करें तो उससे भी आपकी कमाई बढ़ेगी। यह काम प्रोमो कोड के जरिये होता है। आप अपनी स्टोरी और पोस्ट में प्रोमो कोड लगा सकते हैं। आपके फॉलोअर इस पर क्लिक करेंगे और आपकी कमाई बढ़ेगी।
इंस्टाग्राम कंसल्टेंट या कोच बनें- अगर आपके फॉलोअर की संख्या अधिक है, एंगेजमेंट रेट अच्छा है तो आप लोगों को कोचिंग या कंसल्टेंट की सर्विस देकर भी कमाई कर सकते हैं। आप फॉलोअर को बता सकते हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे कमाई की जा सकती है। इसके लिए कोचिंग क्लास शुरू की जा सकती है। यू-ट्यूब पर इस तरह के क्लास या कंसल्टिंग से अच्छी कमाई होती है। इंस्टाग्राम पर भी ऐसा करना आसान है।