जहां पिछले कुछ महीनों से बढ़ती महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है। स्कूटर चलाने के तेल से लेकर रसोई में खाना पकाने के तेल की कीमतों ने आम आदमी की रातों की नींद उड़ा दी है। मगर, अब लगता है कि बुरा समय टल गया है। जी हां, पेट्रोल डीजल में कटौती के बाद अब खाने के तेल में भी गिरावट आने लगी है। देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनियां कीमतों में कटौती कर रही हैं।
धारा के तेल हुए 15 रुपये सस्ते
इस बीच मशहूर ब्रांड धारा ने सरसों, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। बता दें कि धारा दिल्ली-एनसीआर की डेयरी कंपनी मदर डेयरी का ब्रांड है। धारा तेल की कीमतों में तेल की कीमतों में 15रुपये प्रति लीटर तक की कमी की गई है। मदर डेयरी ने कहा है कि वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों के दाम नीचे आए हैं। इसी के मद्देनजर उसने यह कदम उठाया है।
तेल के दाम पहले और अब
धारा सरसों का तेल 208रुपये 193रुपये
धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल 235रुपये 220रुपये
धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल 209रुपये 194रुपये
सरकार की कोशिशों की वजह से घटे दाम
मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, धारा खाद्य तेलों की एमआरपी में 15रुपये प्रति लीटर तक की कमी की जा रही है। कीमतों में यह कमी हाल की सरकार की पहल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों का प्रभाव कम होने और सूरजमुखी तेल की उपलब्धता बढ़ने की वजह से हुई है। नए एमआरपी के साथ धारा खाद्य तेल अगले सप्ताह तक बाजार में पहुंच जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च दरों के कारण पिछले एक साल से खाद्य तेल की कीमतें बहुत ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत सालाना लगभग 1.3करोड़ टन खाद्य तेलों का इंपोर्ट करता है। खाद्य तेलों के लिए देश की इंपोर्ट पर निर्भरता 60प्रतिशत की है।