Edible Oil: जहां पिछले कुछ महीनों से बढ़ती महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है। स्कूटर चलाने के तेल से लेकर रसोई में खाना पकाने के तेल की कीमतों ने आम आदमी की रातों की नींद उड़ा दी है। मगर, अब लगता है कि बुरा समय टल गया है। जी हां, पेट्रोल डीजल में कटौती के बाद अब खाने के तेल में भी गिरावट आने लगी है। देश की प्रमुख खाद्य तेल कंपनियां कीमतों में कटौती कर रही हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार ने टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत आने वाले कच्चे खाद्य तेल पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी है। कच्चे सोयाबीन और सनफ्लावर तेल पर इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट दी गई है, साथ ही इन पर Agri Infra Cess भी नहीं लगेगा। वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नया आदेश 11 मई यानी आज से 30 जून तक प्रभावी होगा।
ये भी पढ़े: Edible Oil Price: महंगाई से मिल सकती है राहत, खाने का तेल होगा सस्ता! सरकार ने उठाए ये कदम
क्या हुए बदलाव
वित्त मंत्रालय ने कुछ शर्तों के अधीन 30 जून तक कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल के आयात को बुनियादी सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना और विकास उपकर से छूट दी है। शुल्क छूट केवल 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए TRQ (टैरिफ रेट कोटा) लाइसेंस रखने वाले आयातकों के लिए लागू है।
टीआरक्यू के तहत, अपेक्षाकृत कम टैरिफ पर आयात की एक निश्चित मात्रा की अनुमति दी जाती है। एक बार इस सीमा के समाप्त हो जाने के बाद अतिरिक्त आयात पर उच्च टैरिफ लागू होता है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा आयातकों को TRQ आवंटित किया जाता है। मंत्रालय ने कहा कि यह अधिसूचना 11 मई, 2023 को लागू होगी और इस अधिसूचना में निहित शर्तें 30 जून, 2023 के बाद लागू नहीं होंगी।