Hindi News

indianarrative

India में लोग जमकर खरीद रहे इस EV SUV कार को, 6 महीने तक है वेटिंग पीरियड- देखें कीमत और खासियत

India में लोग जमकर खरीद रहे इस EV SUV कार को

भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। इसके पीछे एक कारण पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम हैं जिसकी वजह से लोग दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ी है साथ ही सीएनजी कारों की भी सेल में इजाफा हुआ है। दूसरा कारण बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी है जिसकी वजह से सरकार इवी वाहनों पर सब्सीडी देकर लोगों को इवी वाहनों के क्षेत्र में बढ़ावा दे रही है। इस वक्त देश की एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड इतनी ज्यादे बढ़ गई है कि इसे खरीदने के लिए लोगों को 6 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Made in India कारों की बढ़ती जा रही लोकप्रियता, जनवरी में बिकने वाली टॉप 10 SUV कोरों में Tata की ये कार टॉप पर- देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, यह कार है Tata Nexon EV जो देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) के खरीदार कथित तौर पर छह महीने तक वेटिंग पीरियड के साथ काम कर रहे हैं। यह देखते हुए कि ईवी ओवरऑल वोल्यूम के मामले में काफी पीछे है, यह वेटिंग पीरियड डिमांड में बदलाव को दर्शाता है। एक रिपोर्ट की माने तो नेक्सॉन ईवी की वेटिंग पीरियड छह महीने तक है।

टाटा नेक्सॉन ईवी कार लॉन्च के बाद काफी शानदार परफॉर्मेंस दिया है जिसके चलते लोगों में इसकी लोकप्रियता बढ़ गई है। टाटा मोटर्न ने बताया है कि 2020 में लॉन्च के बाद टाटा नेक्सॉन ईवी की 13,500 से अधिक यूनिट्स बेची जा चुकी है।  नेक्सॉन के अलावा टाटा की टिगोर की भी भारी डिमांड है और इन दोनों कारों की कीमत 15 लाख रुपये से कम है। नेक्सॉन के रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर ये 312 किमी तक चलती है। इसमें 30.2 kWh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors और Mahindra के वाहनों की डिमांड में भारी उछाल- 1-2 नहीं बल्कि इतने गुना बढ़ी सेल

टाटा नेक्सॉन इस वक्त देश की सबसे सस्ती SUV EV कार है। इसके सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 14.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, टॉप वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसकी तुलना में, Tata Nexon की कीमत 7.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और यह 13.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा किया था कि उसने जनवरी के महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने कुल 2.892 यूनिट्स की बिक्री की है।