Hindi News

indianarrative

इंडियन कारों की भारी डिमांड ने उड़ाई विदेशी कंपनियों की नींद- SUV कारों की सेल में सबसे टॉप पर Tata की ये कार

जनवरी में बिकने वाली टॉप 10 SUV

भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनियों का दबदबा है। कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन एक दूसरे को टक्कर देते हुए ग्राहकों को अपनी नई कारों से लुभाती रहती हैं। कंपनियां लगातार अपने कारों को अपग्रेड कर ग्राहकों में पकड़ मजबूत बनाने के कोशिश करती हैं। लेकिन इस वक्त देश में लोग विदेशी वाहनों को छोड़ देशी वाहनों के पीछे अपनी लोकप्रीयता दिखानी शुरू कर दी है। नए साल 2022 जनवरी की टॉप 10 एसयूवी सेलिंग लिस्ट में सबसे टॉप पर इंडियन मेड कार ने बाजी मारी है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors और Mahindra के वाहनों की डिमांड में भारी उछाल- 1-2 नहीं बल्कि इतने गुना बढ़ी सेल

नए साल के पहले महीने में देश में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स की एसयूवी कार नेक्सॉन की बिक्री हुई है। नेक्सॉन की कुल 13,816 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि 2021 में इसी पीरियड के दौरान 8,225 यूनिट्स की बिक्री में साल-दर-साल 67.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। Nexon और Punch (दोनों ने 10,000 यूनिट्स की सेल को पार किया) की कंबाइन सेल ने टाटा को एक महीने में अपनी हाइयेस्ट एसयूवी सेल और अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल दर्ज करने में मदद की है। टाटा के बाद दूसरे स्थान पर किया है। किया की Seltos की इस महीने कुळ 11,483 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, 2021 में इसी मन्थ में इसकी 9,869 यूनिट्स की बिक्री में 16.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

तीसरे स्थान पर हुंडई की वेन्यू है जिसकी 11,377 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है। जनवरी 2021 में 11,779 यूनिट्स के साथ इसकी 3.4 फीसदी की नेगेटिव वॉल्यूम ग्रोथ थी। टाटा पंच को जब से कंपनी ने देश की शड़कों पर उतारा है तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ते जा रही है और पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 10,027 यूनिट्स बेची है। इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत लगभग 5.7 लाख रुपए है और ये 9.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी पढ़ें- Honda कार हुईं सस्ती, कंपनी दे रही जबरदस्त छूट, जल्दी उठाएं इस मौके का फायदा

पांचवे स्थान पर हुंडई की क्रेटा है जिसकी 9,869 यूनिट्स कारों की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी पीरियड के दौरान 12,284 यूनिट्स की बिक्री 19.6 प्रतिशत की निगेटिव बिक्री वृद्धि के साथ हुई थी। वहीं, छठे स्थान पर मारुति सुजुकी वी विटारा ब्रेजा है जिसकी 9,576 यूनिट्स बिकी हैं।  जबकि जनवरी 2021 में 10,623 यूनिट्स के मुकाबले 9.8 प्रतिशत की YoY मात्रा में गिरावट आई। सातवें स्थान पर किया की सोनेट है जिसकी  6,904 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल इसी पीरियड के दौरान कंपनी ने 8,859 यूनिट्स की सेल की थी लेकिन इस साल इसके बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट आई । महिंद्रा थार ने 47.3 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ आठवें स्थान पर है। कंपनी ने इसकी 4,646 यूनिट्स की सेल की है। नौवें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी300 (4,550 यूनिट्स ) और दसवें पर एक्सयूवी700 (4,119 यूनिट्स) ने जगह बनाई है।