Hindi News

indianarrative

अगले महीने बजाज और OLA से होगी कड़ी टक्कर, ये कंपनी ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

ये कंपनी ला रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोग तेजी से बढ़ रहे हैं। जब भी कोई नही इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर लॉन्च हो रही है तो लोग उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग कर रहे हैं। जब ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा की थी तो सिर्फ 2 दिनों में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग की। टू-व्हीलर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों की भी भारत में डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, अब अगले महीने ओला और बजाज जैसी कई और इवी मेकर कंपनियों की टेंशन बढ़ने वाली है क्योंकि, एक जानी मानी कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करने जा रही है।

भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) भी अब मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी काफी लंबे समय से इस पर काम कर रही है। कंपनी के CFO निरंजन गुप्ता ने इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को मार्च 2022 में रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी आने वाले समय में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है।

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर पहले ही शेयर कर दिया था। इसके साथ ही कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ मिलकर देश भर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रही है। भारत पेट्रोलियम के साथ हीरो के सहयोग के अनुसार, दोनों कंपनियां पहले फेज में दिल्ली और बेंगलुरु से शुरू होकर नौ शहरों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी। इसके बाद इसका विस्तार देश भर के दूसरे शहरों में होगा। पहले दो शहरों में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जल्द ही शुरू होगा और हर एक चार्जिंग स्टेशन में डीसी और एसी चार्जर सहित कई चार्जिंग पॉइंट होंगे।