Hindi News

indianarrative

चश्मे पर पड़ गए हैं स्क्रैच? किचन में रखी इन चीज़ों से हो जाएंगे बिलकुल साफ़, जान लें इस्तेमाल का तरीक़ा

Eyeglass cleaning: चश्मे का इस्तेमाल किसी की जरूरत का हिस्सा होता है। तो बहुत लोग स्टाइलिंग के लिए भी चश्मा पहनना पसंद करते हैं। खासकर घर से बाहर निकलते समय लोग सनग्लास पहनना नहीं भूलते हैं। वहीं ज्यादा यूज के चलते कई बार चश्मे के ग्लासेस पर स्क्रैच पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आपके चश्मे पर भी स्क्रैच आ गए हैं। तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप इन्हें चुटकियों में रिमूव कर सकते हैं।

टूथपेस्ट

आप अपने चश्मे पर लगे स्क्रैच के निशान को हटाने के लिए दांतों को चमकाने वाला टूथपेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ या कॉटन में थोड़ा सा पेस्ट लगाएं और इसे लेंस पर हल्के हाथों से घुमाते हुए धीरे-धीरे 10 सेकेंड तक लगाएं। फिर एक साफ कपड़े से लेंस को पोंछकर पानी से धो लें। इससे दाग हट जाएंगे।

बेकिंग सोडा यूज करें

चश्मे का स्क्रैच रिमूव करने के लिए आप बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चश्मे पर लगाएं और सॉफ्ट क्लॉथ से हल्का रब करते हुए पोंछ दें। इससे चश्मे का निशान धीरे-धीरे रिमूव हो जाएगा।

वाइट विनेगर

इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे कॉटन या माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करके खरोंच वाले लेंसों पर लगाएं। फिर इसे पानी से साफ करके एक बार फिर इस प्रक्रिया को दोहराएं।

यह भी पढ़ें: अगर आप vegan हैं, तो लिपस्टिक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, इन कीड़ों से आता है लाल चटक रंग