Hindi News

indianarrative

Glowing Skin: फेशियल के तुरंत बाद भूल कर भी न करें यह काम, छिन जाएगा चेहरे का निखार

Glowing Skin: चेहरे से डेड स्किन हटाने और ग्लो लाने के लिए महिलाएं और पुरुष फेशियल करवाते हैं। फेशियल करवाने से स्किन की डीप क्लीजिंग (Glowing Skin) होती है, जिससे चेहरे पर चमक आती है। फेशियल करवाने में हजारों रुपए खर्च होते हैं इसके बावजूद भी कुछ लोग जब फेशियल करवाते हैं उसके बाद उनके चेहरे पर रेशेज के साथ दाने होने लगते हैं। कई बार अनजाने में फेशियल के बाद की जाने वाली कुछ गलतियां चेहरे को फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। फेशियल (Glowing Skin) के बाद कम से कम एक सप्ताह तक कुछ चीजें नहीं की जानी चाहिए। ऐसा करने से ही फेशियल कराने का पूरा रिजल्ट मिलता है।

धूप में न निकलें
फेशियल लेने के तुरंत बाद जहां तक हो सके धूप में जाने से बचें। इसकी वजह यह है कि फेशियल से स्किन सॉफ्ट हो जाती है और इसे कराने के तुरंत बाद धूप में निकलने से टैनिंग हो सकती है।

स्क्रब से बनाएं दूरी
फेशियल के बाद स्क्रब भी चेहरे की स्किन को खराब कर सकता है। इसलिए इसे भी न करें। इसकी बजाए चेहरे पर किसी माइल्ड फेशवॉश का उपयोग कर सकते हैं।

साबुन न करें यूज
अगर आपने फेशियल करवाया है, तो इसके तुरंत बाद चेहरे और अपनी गर्दन को साबुन से धोने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप गुलाबजल से चेहरे को साफ कर सकते हैं। साबुन के इस्‍तेमाल से चेहरे पर चमक नहीं आ पाती।

थ्रेडिंग से होगा नुकसान
वहीं अगर आप फेशियल करवाने जा रही हैं, तो इससे पहले थ्रेडिंग या अपर-लिप करवा लें, क्‍योंकि फेशियल के तुरंत बाद इन्‍हें करवाना आपके चेहरे की स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। चेहरे की स्किन संवेदनशील होने की वजह से इस पर दाने पड़ सकते हैं।

न लगाएं फेस मास्क
इसके अलावा अगर आपने फेशियल करवाया है, तो इसके तुरंत बाद किसी भी तरह का फेस मास्क न लगाएं। इससे चेहरे का नेचुरल ग्लो कम हो सकता है। वहीं चेहरे पर रिएक्शन का डर भी रहता है।

यह भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर चाहिए निखार, तो लगा लें यह चमत्कारी फेस पैक, कुछ दिनों में दिखेगा कमाल