Hindi News

indianarrative

Toll Tax की टेंशन भूल जाओ, Escalator पर पैर रखो और ऐश करो, जो करेगा सो Google

Google Maps Toll Rate Feature

वाहन चलाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब से आपकी टोल टैक्स की सर दर्दी खत्म हुई। वैसे अब आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि भाई ये आखिर होगा कैसे? तो बता दें इस संबंध में गल मैप्स में एक नया फीचर्स शामिल होने जा रहा है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स टोल के रेट्स भी फोन पर ही देख सकेंगे। इतना ही नहीं आपके सफर के दौरान आने सभी टोल टैक्स का एस्टीमेट लगा सकते हैं। गूगल मैप्स का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों के लिए जारी किया जाएगा। पहले इस नए यह फीचर को अमेरिका, भारत और इंडोनेशिया के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद इसे अन्य देशों में भी जारी किया जाएगा।

गूगल मैप्स कैसे करेगा काम?

आपको बात दें, गूगल मैप्स इस फीचर्स के लिए स्थानीय अथोरिटीज से डाटा इकट्ठा करेगी और उसे गूगल मैप्स पर दिखाएगी। साथ ही पूरे ट्रैवल के दौरान टोल पर खर्च होने वाले रुपये का भी आंकलन कर सकेगा। इसके अलावा गूगल मैप्स यह भी बता सकेगा आने जाने का टोल टैक्स क्या होगा और कितने समय में वापसी कर सकते हैं।

इन सब चीजों के अलावा भारत में मौजूद गूगल मैप्स में अभी भी दो ऑप्शन नजर आते हैं, जिसमें से एक टोल फ्री रोड का होता है। टोल फ्री रोड के ऑप्शन को चुनने के बाद उस ट्रैवल के दौरान टोल नहीं देना होगा। हालांकि यह टोल रोड की तुलना में ज्यादा समय वाला रास्ता भी हो सकता है। हालांकि बताया गया है कि यह फीचर्स अपडेट वर्जन में और बेहतर तरीके से काम कर सकेगा और उसका चुनाव करना भी आसान होगा।

बताते चलें कि गूगल मैप्स में यूजर्स लाइव स्पीड को भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ डेस्टिनेशन को एंटर करके स्टार्ट के विकल्प के क्लिक करना होगा, उसके बाद स्क्रीन पर स्पीड नजर आने लगेगी। ऐसे में यूजर्स की कार पीछे वाली सीट पर बैठकर भी स्पीड की मॉनिटरिंग कर सकते हैं।