Hair Care: बालों और त्वचा की देखभाल के लिए अलग-अलग तरह की होम रेमेडीज को आजमाया जाता है। पर हर घरेलू नुस्खा कारगर साबित हो ये जरूरी नहीं है। बालों को लंबा और घना बनाने के लिए एक्सपर्ट की सलाह पर आप ऑयल (Hair Care) का घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। बालों को एक महीने में 2 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। घर पर ही किस तरह कारगर हेयर ऑयल तैयार करना है आइये जानते हैं इस बारे में।
नारियल का तेल
एक प्याज और लौकी
2 चम्मच मेथी दाना
कलौंजी के बीज
अरंडी का तेल
विटामिन ई कैप्सूल
ऐसे तैयार करें तेल
सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल डालें फिर उसमें प्याज के टुकड़े, करी पत्ता, मेथी दाना, कलौंजी, अरंडी का तेल और मैश की हुई लौकी को डालें। इन सबको अच्छे से मिला लें और उबाल लें। धीरे-धीरे इसका रंग गहरा हो जाएगा। अब फ्लेम को बंद कर दें। तेल के ठंडा होने पर उसे छान लें और कांच की बोतल में रख दें। आखिर में तेल में विटामिन ई कैप्सूल को मिलाएं।
लगाने का सही तरीका
सबसे पहले ये बता दें कि इस तेल को हफ्ते में सिर्फ दो बार लगाना है। इस तेल को आपको शैम्पू करने से 1-2 घंटे पहले लगा लेना हैं और इस तेल से अपने सर पर 5- 10 मिनट तक मसाज करके वालों को ढक लेना है। एक बात का खास ख्याल रखें कि आपका शैंपू ज्यादा हार्ड न हो।
यह भी पढ़ें: Hair Fall: कंघा करते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा? घी में यह दो चीजें मिलाकर रोज दिन में खाएं 2 बार