Hindi News

indianarrative

Hair care tips: झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए इन दो चीज़ों का मिश्रण है रामबाण इलाज

Hair care tips

Hair care tips: बेकार लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं गर्मी के मौसम में स्किन और बालों की सबसे ज्यादा परेशानी होती है। वैसे बालों का झड़ना इन दिनों सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। इससे कई लोग परेशान रहते हैं। वैसे गलत खान पान का सबसे ज्यादा असर सीधा आपके बालों पर दिखता है। झड़ते बालों की परेशानी से निजात पाना अब काफी मुश्किल होता जा रहा है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं पार्लर में जाकर हजारों रुपये खर्च करती हैं। हालांकि मन चाहा रिजल्ट ना मिलने की वजह से उन्हें काफी निराशा होती है।

तो बस अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं आज हम आपको बताने जा रहे एक ऐसा घरेलु नुस्खा जिसकी मदद से आप कुछ ही दिनों में झड़ते बालों की परेशानी से निजात पा सकेंगे। हेयरफॉल की समस्या को कम करने में बहुत कारगर साबित होता है मेथी और करी पत्ते से बना हेयर मास्क। इसी कड़ी में आज हम आपको मेथी और करी पत्ते के हेयर मास्क बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही आज हम आपको बताएंगे कि इस हेयर मास्क को बालों पर कैसे अप्लाई करें।

घर पर ऐसे बनाएं हेयर मास्क

हेयर फॉल (Hair fall) की समस्या को कम करने और बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप मेथी और करी पत्ते के तेल का यूज कर सकती हैं। इस हेयर ऑयल को तैयार करने के लिए एक कप सरसों का तेल लें और इसे गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें दो से तीन चम्मच मेथी का दाना और करी पत्ता डालें। इसके बाद एक मिनट के लिए इसे पकाएं। ठंडा होने के बाद इसे छानकर एक बोतल में स्टोर कर लें। इसके बाद रात को सोने से पहले इस ऑयल को बालों पर अप्लाई करें। इससे हेयर फॉल की समस्या कम होगी और बालों की ग्रोथ होगी।

ये भी पढ़े: Hair Wash के बाद सिर पर तौलिया बांधना है मुसीबत को बुलावा देना, जाने खतरनाक नुकसान

इस तरह बनाएं हेयर मास्क

मेथी और करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच मेथी के बीजों का पाउडर बना लें। अब इसमें एक चम्मच करी पत्ते का पेस्ट मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर बालों पर लगा रहने के बाद बालों को धो लें। मेथी और करी पत्ते का हेयर मास्क लगाने से बालों की ग्रोथ काफी तेजी से होती है। ये हेयरफॉल की समस्या को कम करता है।