Hindi News

indianarrative

Hairfall Treatment: झड़ते बालों के लिए वरदान है यह शैम्पू, किचन में रखी इन चीज़ों से झट हो जाएगा तैयार

Hairfall Treatment

Hairfall Treatment: अक्सर लोग बालों के झड़ने को लेकर काफी परेशान नज़र आते हैं। वह तरह तरह के उपाय आज़माते हैं। लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं होता है ,ऐसे में निराश होने की ज़रूरत नहीं है ,हम यहां पर आपके लिए ऐसा उपाय लाए हैं। जिसके बाद से बाल झड़ना एकदम बंद हो जाएंगे।

मुल्तानी मिट्टी का शैंपू, झड़ते बालों (Hairfall Treatment) के लिए सबसे अच्छा शैंपू हो सकता है। दरअसल, इस शैंपू में मुल्तानी मिट्टी है जो कि पोर्स की सफाई को करता ही है बल्कि, बालों की कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन में भी कमी लाता है, जिससे बाल तेजी से नहीं झड़ते हैं। साथ ही इस शैंपू में आंवला पाउडर, नींबू, दही, विटामिन ई और रीठा है।

मुल्तानी मिट्टी शैंपू बनाने की विधि

इस शैंपू को बनाने के लिए 1 बड़ी सी कटोरी नें 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इसमें 1 चम्मच आंवला, 1 नींबू का रस, 1 चम्मच दही और 1 विटामिन ई का टेबलेट मिलाएं। अब 2 कप पानी मिलाएं और 5 रीठा डाल दें। अब 1 घंटे छोड़ दें और फिर बाल धोते समय रीठा को शैंपू में हाथ से मिलाएं ताकि झाग निकल जाए। अब इस शैंपू से अपने बालों की सफाई करें।

यह भी पढ़ें: Hair Care: एक हफ्ते के अंदर पूरी तरह गायब हो जाएगा सिर से dandruff, अपना लें यह घरेलू उपाय

तो, इस तरह आप घर में रसोई में रखी इन चीजों को जुटाकर मुल्तानी मिट्टी शैंपू बना सकते हैं। ये आपके स्कैल्प की सफाई करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है ताकि बालों तक पोषण पहुंचे। इसके बाद ये डैंड्रफ से बचाता है, विटामिन ई कोलेजन बूस्ट करता है और इससे बाल हेल्दी रहते हैं।