Hindi News

indianarrative

Petrol-Diesel की महंगाई से मिलेगी मुक्ति! E-Bike की कीमतों में 15000 रुपये की भारी कटौती

E-Bike की कीमतों में 15000 रुपये की भारी कटौती

पेट्रोल-डीजल के दाम इस वक्त आसामान छू रहे हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने इसके दामों में दो बार कटौती कर जनता को बढ़ी राहत दी है लेकिन, इसके बाद भी कई जगह पर पेट्रोल 100 रुपये के पार है। ऐसे में वाहन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। तेल के बढ़ते दामों के बीच अब इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है जिसके देखते हुए दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इसमें कूद पड़ी हैं। इस वक्त भारतीय वाहन मार्केट में, इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और ई-बाइक जमकर धूम मचा रही हैं। इस बीच जनता को एक और बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि, ई बाइक की कीमतों में 15 हजार रुपये की भारी कटौती की गई है।
 
दरअसल, हीरो ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में 15000 रुपये तक की बड़ी कटौती की घोषणा की है। हीरो साइकिल्स लिमिटेड के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड हीरो लेक्ट्रो ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति में इलेक्ट्रिक साइकिल को भी सब्सिडी एवं कर छूट की श्रेणी में शामिल किया गया है जिससे यह कटौती मिल रही है। इस कटौती की श्रेणी में हीरो की 5 ई-बाइक आई हैं। नई ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति लागू होने के बाद दिल्ली में हीरो लेक्ट्रो के सी6, सी8आई, एफ6आई और सी5 एडिशन सस्ते हो जाएंगे। इनकी कीमतों में 7,500 रुपये की कटौती होगी। इसके साथ ही इसके, कार्गो संस्करण कार्गो विन की कीमत में 15,000 तक की कमी आएगी। जिसके बाद इसकी, कीमत 34,999 रुपये हो जाएगी।
 
हीरो लेक्ट्रो की साइकिल की रेंज की बात करें तो इसे एक बार चार्ज करने के बाद 28.5 किमी. से लेकर 45 किमी के बीच लेकर रजाया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत 30999 से 54999 रुपये तक जाती है। इसपर सब्सिडी मिलने के बाद इनके दाम में 7500 रुपये की कटौती हो जाएगी। जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 23999 से लेकर 47999 रुपये हो जाएंगी। दिल्ली सरकार ने इन चार ब्रांड को मंजूरी दी , हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल, नेक्सज़ू मोबिलिटी लिमिटेड, स्ट्राइडर साइकिल प्राइवेट लिमिटेड और मोटरवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड हैं जिन्हें ई-साइकिल के लिए मंजूरी मिली है।