Hindi News

indianarrative

सैमसंग और मोटो को टक्कर देगी ये कंपनी, लॉन्च करेगी इतने फोल्डेबल Smartphone

ये कंपनी लॉन्च करेगी इतने फोल्डेबल Smartphone

इन दिनों स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ते जा रहा है। एक दूसरे को टक्कर देते हुए आए दिन ये कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों पर अपनी पकड़ी मजबूत करने पर लगी हुई हैं। इस बीच फोल्डेबल स्मार्टफोन की भी लोकप्रियता बढ़ने लगी है। कई कंपनियां इस सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं, तो कई जल्द ही एंट्री करने वाली है।

यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनान्जा सेल में गजब का डिक्साउंट

इस वक्त फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग, मोटोरोला और हुवावे मार्केट में चाई हुई है, लेकिन अब जल्द ही इन्हें टक्कर देने के लिए हॉनर Honor फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Gizmochina की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सिर्फ एक नहीं बल्कि दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिनमें से एक का कोडनेम Honor Magic X है।

रिपोर्ट की माने तो कंपनी इन स्मार्टफोन्स को अगले साल चीन में लॉन्च कर सकती है। डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि, इसका एक स्मार्टफोन क्लैमशेल डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है और दूसरी नोटबुक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फ्लिप3 और गैलेक्सी जेड फोल्ड3 की तरह दिखने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च हो रहा है दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन

रिपोर्ट में कहा गया है कि, DSCC के रॉस यंग ने पुष्टि की है कि कंपनी BOE और Visionox द्वारा दिए गए फोल्डेबल पैनल का इस्तेमाल करेगी। टैबलेट टाइप के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8-इंच की इंटरनल डिस्प्ले और 6.5-इंच की कवर स्क्रीन होने की संभावना है।