Hindi News

indianarrative

भयंकर तूफानों को चीरते हुए Air India के प्लेन ने ऐसे की लैंडिंग, देखने वालों की खुली रह गई आंखें

Courtesy Google

ब्रिटेन में यूनिस तूफान ने तबाही मचायी हुई है। इससे हवाई सफर भी प्रभावित हो रहा है। इस बीच लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एअर इंडिया के एक विमान ने इस खतरनाक यूनिस तूफान के बीच ऐसी शानदार लैंडिंग कर दिखाई है कि हर कोई उस विमान के पायलट की तारीफ करता नहीं थक रहा। वायरल वीडियो में भी बिग जेट टीवी के फाउंडर Jerry Dyers कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा। लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं। ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट हैं।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सतंरी रंग का ये फूल करेगा आपको मालामाल, बस इस तरह से करें इसका इस्तेमाल, दूर होगी धन की कमी  

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है, उस पायलट की दिल खोलकर तारीफ की जा रही है। तेज हवाओं को चीरते हुए एअर इंडिया के विमान की सफल लैंडिंग के चलते हर कोई भारतीय पायलट पर गर्व महसूस कर रहा है। एयर इंडिया के पायलट ने सफलतापूर्वक B787Dreamliner विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है। ये सफलता भी तब हासिल की गई जब कई दूसरे विमान लैंडिंग नहीं करवा पाए, जब कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ गया। जय हिंद!

यह भी पढ़ें- महज 7 दिन बाद शुरू हो रहे अच्छे दिन, ये राशि वाले लोग बन जाएंगे लखपति, घर आएगी कोई बड़ी खुशी

जानकारी के मुताबिक, इस तूफान के बीच भारत की एक नहीं बल्कि दो फ्लाइट ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की। एक तो हैदराबाद से आने वाली AI147 रही, वहीं दूसरी गोवा से आई AI145. दोनों ही विमानों ने अपने पहले प्रयास में ही सफल लैंडिंग कर ली। AI147 विमान के कमांडर Captain Anchit Bhardwaj थे, वहीं AI145 विमान के कमांडर Captain Aditya Rao रहे. एअर इंडिया भी अपने दोनों पायलटों की इस सफल लैंडिंग से खासा उत्साहित है।