Hindi News

indianarrative

कार है या चलता-फिरता घर! Dubai के शेख की 46 फीट लंबी हमर ।

Dubai में विशालकाय हमर एच-1 कार

Dubai के शेख रईसी के लिए दुनिया में जाने जाते हैं। अपनी शान-ओ-शौकत के लिए दुबई के शेख ऐसे-ऐसे कारनामों को करते हैं जिसे देख दुनिया वाले अचंभित हो जाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है कि आप कहेंगे ये कार है या फिर चलता-फिरता घर!

Dubai के शेखों की हर चीज आम लोगों से बिल्कुल अलग होती है। अब कार को ही ले लीजिए, हमर एच1 की लंबाई 184.5 इंच, ऊंचाई 77 इंच और चौड़ाई 86.5 इंच होती है। हालांकि दुबई के एक अरबपति की हमर एच1 कार का आकार साधारण मॉडल से तीन गुना बड़ा है। शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान को ‘रेनबो शेख ऑफ दुबई’ के रूप में भी जाना जाता है और वह अपने विशाल कार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। अमीराती शेख के पास सबसे बड़ी एसयूवी गाड़ियों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है और उनका कलेक्शन 718 है।

Dubai के एक शेख की कार का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। शेख की हमर कार साधारण मॉडल से तीन गुना बड़ी है। बताया जा रहा है कि दुबई के इस शेख के पास कुल 3000 गाड़ियां हैं। इतनी ही नहीं, शेख के पास इंद्रधनुष के सभी रंगों में मर्सिडीज एस-क्लास की पूरी फ्लीट है।

शेख की विशालकाय हमर का एक पुराना वीडियो एक बार फिर ट्विटर पर शेयर हो रहा है जिसमें भीमकाय गाड़ी बाकी वाहनों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। शेख की हमर एच1 एक्स3 करीब 46 फीट लंबी, 21.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है। इस कार को शेख ने विशेष रूप से बनवाया है जो खुद 20 बिलियन डॉलर से अधिक की निजी संपत्ति के साथ अमीराती शाही परिवार के सदस्य हैं।

गाड़ी देखकर चौंक गए लोग

कार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘एक तरफ तो यह अजीब लग रही है, लेकिन दूसरी तरफ मैं इसे ड्राइव के लिए ले जाना चाहता हूं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक एच1 मालिक के रूप में मैं आपको बता सकता हूं कि इस कार के रखरखाव की लागत बहुत अधिक होगी।’

लिविंग रूम से लेकर टॉयलेट है कार में

मॉडिफाई की हुई इस हमर का बाहरी हिस्सा तो साधारण मॉडल का सिर्फ एक बड़ा रूप जैसा नजर आ रहा है। लेकिन कार का इंटीरियर वास्तव में एक छोटे घर जैसा ही दिखता है। जो दो मंजिल का है।

इस कार में एक लिविंग रूम, एक टॉयलेट भी है और इसका स्टीयरिंग कैबिन दूसरी मंजिल पर है। शेख हमद के निजी कार कलेक्शन में कुल 3000 गाड़ियां हैं। उन्हें ‘रेनबो शेख’ इसलिए कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-सामने आया Pakistan का घिनौना चेहरा! जानिए अंजू पर मेहरबानी के पीछे का काला चिठ्ठा।