Hindi News

indianarrative

Singapore-Dubai में भारतीयों को जल्द मिलेगा तोहफा- सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

UPI in Singapore and Dubai

UPI in Singapore and Dubai: अगर आपके परिवार का कोई मेंबर सिंगापुर (UPI in Singapore and Dubai) में रहता है और वह डिजिटल तरीके से आपको पैसा भेजता है, तो वहां रहने वाले भारतीय यूजर्स को डिजिटल पैसा ट्रांसफर करने में ज्यादा रकम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि भारत के डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ का जल्द ही आपस में एकीकरण होने जा रहा है। सिंगापुर के साथ ही दुबई (UPI in Singapore and Dubai) में भी जल्द ही UPI शुरु हो सकता है। इसके साथ ही कई अन्य देशों में भी UPI लेनदेन शुरू किया जा सकता है।

सिंगापुर और दुबई के साथ शुरू हो सकता है UPI
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सलाहकार प्रमोद वर्मा का कहना है कि, सिंगापुर के साथ दुबई और अन्य कुछ देशों के साथ UPI(एकीकृत भुगतान इंटरफेस) लेनदेन जल्द ही होगा। कोलकाता में जी20 की पहली ‘वैश्विक भागीदारी के लिए वित्तीय समावेशन’ बैठक के मौके पर बोलते हुए, वर्मा ने कहा कि, सिंगापुर और दुबई के साथ यूपीआई इस साल शुरू हो सकता है। फ्रांस के साथ भी इसकी घोषणा होने की संभावना है। इन देशों की यात्रा करने वाले भारतीय यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे। वर्मा ने कहा, कई देश पाइपलाइन में हैं जहां सिस्टम को बढ़ाया जाएगा।

कई और देश भी अपने यहां चाहते हैं UPI
दूसरे देशों में UPI लेनदेन से जुड़ी चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि, यह ज्यादातर नीतिगत तैयारी और नियामक मामला है। यह तकनीक नहीं है। इसके अलावा, कई कंपनियां हैं जो सीमा पार लेनदेन के लिए अतिरिक्त शुल्क लेती हैं। उनके अलावा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप अस्बे ने सोमवार को बताया कि, भारत डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचे के निर्माण में देशों की मदद करने के लिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) तकनीकों और कोड को मुफ्त में देने के लिए तैयार है। अस्बे ने कहा कि, हमें 3-4 देशों से UPI की मांग मिली है। हम ब्यौरों पर काम कर रहे हैं। आरबीआई अन्य नियामकों से बात करके हमारा समर्थन कर रहा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का दोस्त पहुंचा भारत के पास, कहा- हमारी आर्मी इस्तेमाल करेगी Made in India ट्रकें