Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki और TATA के बाद अब Kia ने हिला डाला बजट, गाड़ियों के दामों में किया भयंकर इजाफा

courtesy google

महंगाई के साथ ही नया साल आया है। सोना-चांदी हो या फिर ऑटो सेक्टर हर जगह महंगाई ही महंगाई है। मारुति सुजुकी और टाटा के बाद अब साउथ कोरियाई किआ ने भी अपने कारों के दाम बढ़ा दिए है। किआ ने भारत में अपनी तीनों कारों सेल्टोस, सॉनेट और कार्निवल की कीमतों को 54000 रुपये तक बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस और सॉनेट ह्यून्दे की क्रेटा और वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं। फीचर्स के मामले में ये दोनों ब्रांड्स एक जैसे ही है। जानकारी के मुताबिक, सेल्टोस की कीमत में 11,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- Paytm यूजर्स हो जाए सावधान! नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल या फिर हो सकती है कोई बड़ी धोखाधड़ी

किआ इंडिया ने सेल्टोस की कीमत में 11,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है, वहीं सॉनेट की कीमत में 24,000 रुपये तक इजाफा किया गया है। कंपनी ने कार्निवल एमपीवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 50,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है, इसके अलावा बेस मॉडल प्रीमियम वेरिएंट के दाम 54,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। किआ सेल्टोस की कीमतों में एचटीके और जीटीएक्स प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के दाम 11,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। एक्स-लाइन डीसीटी की कीमत सबसे कम 6,000 रुपये बढ़ाई गई है, वहीं बाकी सभी वेरिएंट्स 9,000-10,000 रुपये महंगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Railway Recruitment 2022: ग्रेजुएशन में आए अगर 55% मार्क्स तो रेलवे करेगा आपको भर्ती, 74 हजार देगा सैलरी

किआ सॉनेट की कीमतों में 24,000 रुपये तक इजाफा किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जीटीएक्स प्लस 6एमटी और जीटीएक्स प्लस 6एटी की कीमतों में देखने को मिली है. कार्निवल एमपीवी के प्रीमियम 7एस एटी की कीमत 54,000 रुपये तक बढ़ी है, वहीं इसके बाकी तीनों वेरिएंट्स 50,000 रुपये महंगे हुए हैं. कंपनी ने एमपीवी के प्रेस्टीज 6एस एटी वेरिएंट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने कीमतों में इजाफा करने के अलावा सेल्टोस और सॉनेट को नए रंगों के विकल्पों में भी पेश किया है, इसमें कंपनी ने पेन्ट स्कीम की जगह कलर पैटल्स दिए गए हैं।