Hindi News

indianarrative

KIA की नई कॉम्पैक्ट SUV पर आया लाखों लोगों का दिल, देखें दमदार फीचर्स और जानें कितनी हैं कीमत?

courtesy google

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 'किआ सोनेट' का पहला 'एनिवर्सरी एडिशन' लॉन्च किया। जिसमें चार पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध है। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है। पेट्रोल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 10.79 से 11.49 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल एडिशन की एक्स-शोरुम कीमत 11.09 लाख रूपये से शुरू हो कर 11.89 लाख रुपये तक है। कंपनी को उम्मीद हैं कि एक साल से  कम समय में एक लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री होगी।
 
किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिसन तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 
पहला 998cc G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन, 
दूसरा 1493cc 1.5 L CRDi VGT डीजल इंजन 
तीसरा, 1493cc 1.5 L CRDi WGT डीजल इंजन है, यह BS VI वेरिएंट एसयूवी है।
 
किआ एसयूवी में आपको डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, ऑटो हेडलैम्प्स, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर, स्पीड सेंसिंग, डोर लॉक और इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा,  45 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी है। साथ ही इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है। इसमें चार कलर- Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Steel Silver और Glacier White Pearl उपलब्ध होगा।