Hindi News

indianarrative

प्रेशर कुकर में इस तरह निकालें घी! घंटों खड़े रहने का झंझट होगा दूर, सबसे आसान है तरीका

प्रेशर कुकर में ऐसे बनाये घी

kitchen tips: त्‍योहारों के समय में घर पर सबसे ज्यादा दूध की खपत होती है, ऐसे में मलाई जमा करना भी बहुत आसान हो जाता है, लेकिन अगर आप व्‍यस्‍तताओं की वजह से घी निकालने में आलस कर रहे हैं तो हम आपका काम आसान बना सकते हैं। आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि घर पर आप किस तरह बिना अधिक मेहनत किए एक किलो घी मिनटों में निकाल सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको सामान्‍य पैन या कढ़ाही नहीं, बल्कि आपको चाहिए प्रेशर कुकर। प्रेशर कुकर की मदद से आप बड़ी आसानी से घर पर मिनटों में ढेरों घी निकाल सकते हैं।

कुकर में ऐसे निकालें घी

-सबसे पहले आपने फ्रिज में जितना भी मलाई इकट्ठा किया है उसे कुछ देर रूम टेम्‍परेचर में रखें। आधे घंटे बाद मलाई को प्रेशर कुकर में डाल लें और अच्‍छी तरह फैला लें। अब इसमें आधा कप पानी डालें और गैस ऑन करें।

ये भी पढ़े: Kitchen Tips: गैस के बर्नर हो गए है कोयले की तरह काले? आज़माए यह अमेजिंग हैक्स, चमकने लगेंगे बिलकुल नए जैसे

प्रेशर कुकर का ढक्‍कन लगाएं और हाई फ्लेम पर दो सीटी लगाएं। जब सीटी निकल जाए तो प्रेशर कुकर को खोलें और ढक्‍कन हटाकर आप इसे मीडियल फ्लेम पर रखें। आप ध्‍यान देंगे कि मलाई फटने जैसा दिखेगा। अब आप इसमें चुटकी भर मीठा सोडा डालें और अच्‍छी तरह चम्‍मच से हिलाकर मिला लें। ऐसा करने से घी साफ निकलेगी, स्‍मेल नहीं होगा और ये खराब भी अधिक दिनों तक नहीं होगा।

-जब घी बनता दिखने लगे तो इसमें 1 चम्‍मच पानी डाल लें। ऐसा करने से घी दानेदार बनेगा। कुछ देर में आप देखेंगे कि मावा नजर आ रहा है और ये हल्‍का भूरा रंग का हो रहा है। अब गैस बंद करें और छन्‍नी से छानकर मावा अलग और घी अलग कर लें। इस तरह बाजार जैसा दानेदार घी आप घर पर आसान से बना सकेंगे।