शादी में सबसे ज्यादा कुछ खास है तो वो होता है दुल्हन का शादी का जोड़ा। इसीलिए हर एक दुल्हन यह चाहती है कि उसका वेडिंग लहंगा (wedding lehenga) सबसे सुंदर और सबसे हटकर हो, इसके लिए वो शादी की तारीख पक्के होने के बाद से ही अपनी पंसद का लहंगा ढूंढना शुरू कर देती है। लेकिन, इस दौरान उसका ध्यान सिर्फ और सिर्फ लहंगे (lehenga) की खूबसूरती तक ही सिमट कर रह जाता है, वो एक्साइटमेंट में ये भूल जाती है कि उसकी हाइट और वेट पर किस डिजाइन का लहंगा परफेक्ट लगेगा। आप भी अपनी शादी या फिर आपकी कोई दोस्त अपनी शादी में ऐसी गलती न कर बैठे ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ जरूरी ट्रिक्स जिनको फॉलो कर आप अपने ब्राइडल लुक को खराब होने से बचा सकती हैं।
वैसे, ऐसा भी होता है जब दुल्हन की शादी का लहंगा (lehenga) उसका काम बना और बिगड़ दोनों सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उसने गलती से भी अपनी बॉडीटाइप को ध्यान में न रखते हुए अपने लिए वेडिंग लहंगा पिक कर लिया, तो वह उसके पूरे ब्राइडल लुक (bridal look) को खराब कर सकता है। हालांकि, शादी वाले जोड़े को खूबसूरत बनाने का काम बहुत हद तक आपकी हाइट करती है। अगर आपने अपनी हाइट को ध्यान में रखते हुए अपना लहंगा चुना, तो यकीनन आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं, वो टिप्स जिसकी मदद से आप अपना लहंगा आसानी से चुन सकती हैं।
लंबी हाइट वाली लड़कियां
जिन लड़कियों की हाइट लंबी होती हैं, उन पर हर तरीके के डिज़ाइन एकदम से जंच जाते हैं। लेकिन अगर इसके बाद भी वह अपने लिए फ्लेयर एंड फ्लाउंस स्टाइल वाला अटायर पिक करती हैं, तो उनकी लंबाई बहुत अच्छे से उभकर नजर आती है। ऐसी लड़कियों को ब्रॉड बॉर्डर वाले लहंगे को अवॉइड करना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि ये उन्हें बल्की दिखा सकता है। वहीं अगर वह अपने लिए स्ट्राइप डिटेलिंग वाला लहंगा चुनती हैं, तो वह बेहद खूबसूरत लगती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि कटरीना कैफ इसका जीता-जागता सबूत हैं, जिन्होंने सब्यसाची का लाल टिशू सिल्क वाला लहंगा चुन अपने लुक को यादगार बना दिया।
ये भी पढ़े: क्या है Hair Botox ट्रीटमेंट? एक्ट्रेसेस की तरह सुंदर बाल पाने के लिए इससे बेहतर विकल्प कोई और नहीं
मीडियम हाइट वाली लड़कियां
मीडियम हाइट रखने वाली लड़कियों के ऊपर चौड़े बॉर्डर वाले लहंगे सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे एक तो आपकी लंबाई बहुत अच्छे से निखर कर आती है। साथ ही आपकी बॉडी टाइप को भी वॉल्यूम मिलता है। अगर आप अपने लिए बिना बॉर्डर वाला लहंगा पिक कर लेती हैं, तो यह आपकी हाइट को खा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना बॉर्डर वाले लहंगों में हेमलाइन को फस-फ्री लुक दिया जाता है, जोकि बेल्ट पोर्शन से लेकर एंकल लेंथ तक एक जैसा रहता है।
छोटी हाइट वाली लड़कियां
कम हाइट वाली लड़कियों के लिए ए-लाइन स्टाइल वाला लहंगा सबसे ज्यादा अच्छा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चौड़े बॉर्डर वाला लहंगा आपकी लंबाई को कम दिखाता है। वहीं इस तरह की लड़कियों को हेवी फ्लेयर वाले ऑउटफिट को किसी भी फंक्शन में पहनने से बचना चाहिए। उसका सबसे बड़ा कारण क्योंकि ये आपके बॉडीवेट में एडिशन कर सकता है।