Hindi News

indianarrative

बरसात में कीड़े-मकोड़ों ने कर दिया है जीना मुहाल? बस आजमा लें ये 4 टिप्स दूर तक नहीं आएंगे नजर

बरसाती कीड़ो से मिलेगी आजादी

Insects Removal Tips: मई-जून की जबरदस्त गर्मी आने के बाद लोगों को सिर्फ मानसून का बेसब्री से इंतजार होता है। इन दिनों दिन-रात कभी भी बादल घुमड़-घुमड़कर आते हैं और फिर रिमझिम बारिश लोगों का मन मोह लेती है। हालांकि, इसी तेज बारिश के बाद इन दिनों कीड़े-मकोड़ों की तादाद भी काफी बढ़ जाती है, जिससे कुछ हद तक परेशानी भी झेलनी पड़ती है। इसमें हवा में उड़ने वाले कीड़ों के अलावा जमीन पर रेंगने वाले जीव भी शामिल हैं। यही नहीं इनमें से कई कीड़े जहरीले होते हैं, जो आपको गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे 4 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल कर आप मानसून (Monsoon) को एंज्वॉय करने के साथ ही उन कीड़ों से भी निजात पा सकते हैं।

बरसात में कीड़ों को घर में रोकने के टिप्स

नीम तेल: बरसात के दिनों में नीम के तेल इस्तेमाल करके कीड़े-मकोड़ों को घर में घुसने से रोका जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप घर में लगे पौधों की सफाई करें। इन्हीं पौधों में कीड़े छिपे होते हैं। इसके बाद कीड़ों के ठिकाने पर नीम के तेल का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से कीड़े वहां से भाग खड़े होंगे।

काली फिल्म: रात में लाइट जलने पर कीड़े-मकोड़ों फौरन घर के अंदर घुसे चले आते हैं। ऐसे में आप उनकी एंट्री रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर की रोशनी बाहर से नजर नहीं आती है और कीड़े अंदर आने के कोशिश नहीं करते हैं।

ये भी पढ़े: Cleaning Tips: घर में भर जाते हैं बरसाती कीड़े-मकोड़े? किचन में रखी इस चीज से तुरंत करें भगाने के उपाय

काली मिर्च : बरसाती कीड़ों को घर से निकालने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप काली मिर्च को कूटकर पानी में मिला लें। फिर उसे किसी बोतल में भरकर कीड़ों के छिपने वाले ठिकानों पर छिड़क दें।आपको वे कीड़े भागते नजर आएंगे।

नींबू ओर बेकिंग सोडा: बारिश के दिनों में निकलने वाले कीड़े-मकोड़ों से मुक्ति पाने के लिए आप नींबू ओर बेकिंग सोडा का उपाय भी कर सकते हैं। इसके लिए आप इन दोनों का घोल बनाकर किसी बोतल में भर लें। फिर उस घोल को पौधों और घर के कोनों स्प्रे कर दें। ऐसा करने से कीड़े घर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे।