Hindi News

indianarrative

Cleaning Tips: घर में भर जाते हैं बरसाती कीड़े-मकोड़े? किचन में रखी इस चीज से तुरंत करें भगाने के उपाय

Cleaning Tips: जब भीषण गर्मी पड़ती है तो बारिश का इंतजार होता है लेकिन जब बारिश पड़ती है तो उसके बाद अलग अलग तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों में एक बड़ी परेशानी है जमीन में छिपे कीड़े-मकोड़े का बाहर आ जाना और बारिश के तुरंत बाद इनका घर के भीतर चले आना। हालांकि कुछ घरेलू उपायों के जरिए हम इस परेशानी को अपने घर से दूर कर सकते हैं।

लॉन्ग का पाउडर या कपूर

बारिश दिनों में घर में दिखने वाले छोटे-छोटे कीड़े भगाने के लिए आप लौंग के पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। या फिर कपूर को जलाकर रख सकते हैं। माना जाता है कि इसकी तेज गंध कीड़े बर्दास्त नहीं कर पाते हैं, और तुरंत मरने लगते हैं।

कॉकरोच भगाने के लिए आज़माये यह

कॉकरोच को घर से दूर करने के लिए हल्दी को यूज में ला सकते हैं। इसके लिए थोड़े से गर्म पानी में आपको 2 चम्मच हल्दी और 1 कप नीम का तेल मिक्स करना है। इसी में 5 चम्मच नींबू के रस मिक्स करले और फिर मिश्रण को रात के समय सोने से पहले कॉकरोच वाली जगह पर स्प्रे करें। 2-3 दिन तक ऐसा लगातार करें। कॉकरोच से छुटकारा मिलेगा।

केंचुओं के लिए इस्तेमाल करें यह

केंचुओं को नमकीन या खट्टी चीजें बर्दाश्त नहीं होती है। खट्टी और नमकीन चीजें उनके शरीर में पड़ने से वे मर जाते हैं या चल नहीं पाते हैं। ऐसे में आप अपने किचन में पोछा लगाते वक्त पानी में सिरका और नमक जरूर मिलाए। साथ ही एक मग पानी में सिरका, बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर इस घोल को रात और दोपहर में किचन के कामकाज के बाद सिंक और जाली में डालकर छोड़ दें। इससे केंचुए किचन में नहीं आएंगे।

हल्दी से खत्म करें घर की सारी चींटियां

बारिश के दिनों में चींटि​यां बहुत ज्यादा हो जाती हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए बराबर मात्रा में नमक में हल्दी मिलाकर चींटियों के ठिकानों पर छिड़क दें। इससे चींटियां मिनट भर में उस जगह से गायब हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: सिर्फ दांत नहीं Toothpaste से चमका सकते घर की ये चीजें भी, तुरंत दिखेगा कमाल