Hindi News

indianarrative

कपड़ों पर लगे दाग चुटकियों में हो जायेंगे छूमंतर,अपनाये ये धांसू ट्रिक

How To Remove Stain

हमारे कपड़ो (clothes) पर अक्सर खाते-पीते समय दाग लग जाते हैं और कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि डिटर्जेंट पाउडर (Detergent Powder) भी इन्हें छुड़ा नहीं पाते हैं। कड़ी मेहनत और मशक्त के बाद भी कपड़ों से दाग नहीं जाते हैं और कई बार जाते भी हैं तो ये निशान छोड़ जाते हैं, जिसके बाद कपड़ा बिलकुल भी पहनने लायक नहीं होता और मजबूरन इसे पोछा बनाना पड़ता है या अन्य कामों में इस्तेमाल करना पड़ता है। तो इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन ट्रिक्स लेके आये हैं जिनकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी दाग निकाल सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं।

कैसे हटाएं जिद्दी दाग?

अगर आपके कपड़ों पर भी जिद्दी दाग लग गए हैं तो आप इन धांसू ट्रिक्स की मदद से अपने कपड़ों से दाग हटा सकते हैं। बता दें कि कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप किचन में रखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका अम्लीय गुण आपके कपड़ों से दाग हटाने में मदद करेगा। जान लें कि नींबू को एक अच्छे क्लीनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। अगर आपके कपड़ों पर सब्जी या किसी अन्य तरह का दाग लग गया है तो आप नींबू की मदद से उसको हटा सकते हैं। सबसे पहले कपड़ों पर जहां दाग लगा है वहां नींबू का रस लगा दें। इसके बाद हल्के हाथों से ब्रश की मदद से दाग को साफ करें। नींबू से कपड़ों पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग भी हट जाएंगे।

जिद्दी से जिद्दी दाग मिनटों में जाएगा

गौरतलब है कि आप जिस टूथपेस्ट से अपने दांत साफ करते हैं उसकी मदद से कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे भी हटा सकते हैं। अगर आपके कपड़ों पर किसी तरह का दाग लग गया है तो आप टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट के लिए उसको छोड़ दें। इसके बाद ब्रश की मदद से दाग को साफ करें। ऐसा करने से आपके कपड़ों पर लगा दाग आसानी से हट जाएगा।

ये भी पढ़े: पिंजरे का स्टाइल हुआ पुराना अब इन नई ट्रिक्स की मदद से दूर होगा चूहों का आतंक, आसान है इन्हें अपनाना

बेकिंग सोडा दिखाएगी कमाल

जान लें कि कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप अपने कपड़ों से जिद्दी दाग हटाना चाहते हैं तो 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को उस जगह लगा दें जहां कपड़े पर दाग लगा है। फिर एक ब्रश लेकर उसको रगड़ना शुरू करें। ऐसा करने से दाग आसानी से छूट जाएगा।