Hindi News

indianarrative

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Lava का पहला 5G स्मार्टफोन Agni- इतने मेगापिक्सल का होगा कैमरा

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Lava का पहला 5G स्मार्टफोन Agni

इंडियन टेक मार्केट में लावा जल्द ही अपने पहले 5जी स्मार्टफोन से धमाल मचाने वाला है। कंपनी ने हाल ही में एक बताया है कि वो भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Lava Agni 5G है। कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए नए लावा अग्नि 5जी के लॉन्च की तय तारीख 9 नवंबर को लॉन्च इवेंट को लाइवस्ट्रीम करेगा।

यह भी पढ़ें- JioPhone Next से सस्ता पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा स्मार्टफोन- सिर्फ 1,999 रुपए में खरीदें

दी गई जानकारी के मुताबिक, लॉन्च इवेंट दिन में दोपहर 12 बजे शुरू होगा। स्मार्टफोन के लिए, इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में बहुत कुछ पहले ही ऑनलाइन शेयर किया जा चुका है। ये स्मार्टफोन सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। साथ ही इसमें एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बिग दिवाली सेल में iPhone 12 mini का दाम गिरा नीचे- 17 हजार से भी ज्यादा मिल रहा सस्ता

इसके बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें  गेमिंग मोड भी होगा। इसमें कंपनी ने जबरदस्त कैमरा दिया है, जो कि 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया है, साथ ही तीन और लेंस होंगे। कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि लावा अग्नि 5G की भारत में कीमत 19,999 रुपए के आसपास होगी। इसके स्टोरेज और रैम को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।