Hindi News

indianarrative

15 अगस्त को विदेशी कंपनियों की टेंशन बढ़ाएगी Mahindra, एक साथ लॉन्च करने जा रही इतनी Electric कारें

15 अगस्त को लॉन्च करेगी एक साथ 5 कारें लॉन्च करेगी Mahindra

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच अब वाहन सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। ग्राहकों को बीच पेट्रोल-डीजल वाहनों के बदले इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। जिसके चलते बड़ी से बड़ी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ईवी वाहन बनाने में जोरो-शोरो से लगी हुई हैं। ईवी वाहनों का सबसे बड़ा जो फायदा है वो यह कि इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा। ऐसे में दुनियाभर ईवी वाहनों को बढ़ावा दे रही है। भारत में अब तक कई कंपनियों ने अपनी ईवी वापनों को लॉन्च किया है और इसमें अब महिंद्रा भी धमाका करने जा रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी 5 इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाने जा रही है, जो 15 अगस्त को लॉन्च होंगी। कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कार के लुक्स का एक टीजर इमेज शेयर की है। महिंद्रा की इस कार को देखने से लगता है कि यह कूपे स्टाइल की होगी, जबकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक क्रोसओवर बॉडी टाइप जैसी कार होगी। यह लुक्स एक्सयूवी 700 से मिलता जुलता नजर आता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर नहीं की है कि यह किस प्लेटफॉर्म पर चलता है।

हर साल लॉन्च करेगी इतनी करें

इस इलेक्ट्रिक कार की ऑफिसियल लॉन्चिंग 15 अगस्त को ब्रिटेन में होगी और उस दौरान कंपनी उसमें इस्तेमाल होने वाली लेटेस्ट और अनोखी टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाएगी। इसके बाद कंपनी एक्सयूवी 400 से सितंबर में पर्दा उठाएगी। कंपनी का मकसद साल 2027 से पहले हर साल 2 या 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लॉन्च करे।

बता दें कि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इनवेस्ट बढ़ाने के लिए हाल ही में कंपनी ने ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट के साथ हाथ मिलाया है। ब्रिटेन की कंपनी से महिंद्रा को 1925 करोड़ का इनवेस्टमेंट हासिल हुआ है। महिंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए न्यू कंपनी का सेटअप करेगी। महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को तैयार करने वाली कंपनी में कुल 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो साल 2024 से लेकर 2027 तक होगा। बताते चलें कि महिंद्रा की न्यू इलेक्ट्रिक कारों को इंग्लैंड स्थित महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप में डिजाइन किया जा रहा है।