Hindi News

indianarrative

सिर्फ 50 हजार रुपए देकर घर ले आएं Celerio CNG, देखें जबरदस्त फीचर्स

Courtesy Google

महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग सीएनजी गाड़ियों को खरीदना पसंद करते है। अगर आप भी सीएनजी गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो मारुति सुजुकी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। कंपनी ने हाल ही में सेलेरियो सीएनजी को पेश किया था। सेलेरियो सीएनजी फैमली कार के तौर पर पसंद की जा रही है। इसका कारण गाड़ी की कम कीमत, शानदार माइलेज, कम खर्चीला और इसकी अच्छी रिसेल वेल्यू होना है। सीएनजी वर्जन पेट्रोल मॉडल के जैसी ही डिजाइन और फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इसमें एक सीएनजी टैंक लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- आमिर खान की 'बेटी' का हिजाब विवाद पर फूटा गुस्सा, दिया ऐसा बयान कि छिड़ गई ट्विटर पर जंग

मारुति का कहना है कि सेलेरियो सीएनजी का प्रमाणित माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलो है। नई अपडेटेड सेलेरियो में अब पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है। कार में नए फीचर्स जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन है। 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। हालांकि सीट और अपहोल्स्ट्री मैटेरियल बेसिक हैं।

यह भी पढ़ें- धमाकों से भारत को दहलाने की साजिश रच रहा दाऊद इब्राहिम, यहां से हो रही है फंडिंग

कीमत की बात करें तो सेलेरियो सीएनजी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रखी गई है। भारतीय बाजार में सेलेरियो सीएनजी का मुकाबला टाटा मोटर्स की टियागो सीएनजी और सैंट्रो सीएनजी से है। अगर आप 50000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर मारुति सेलेरियो VXI को खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक इसके लिए 9.8 फीसदी के बैंक लोन के हिसाब से 5 साल के लिए इस कार की ईएमआई 14,480 रुपए प्रतिमाह बनेगी। इसके साथ ही फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1,84,140 लाख रुपये का ब्याज देना होगा।