Hindi News

indianarrative

मटके का पानी हो जाएगा फ्रिज जैसा ठंडा, करना है बस यह काम, हो जाएगा एकदम चिल्ड

गर्मी के मौसम में ठंडे पानी (Matka Water) का सेवन बेहद आम होता है। वहीं, पानी ठंडा करने के लिए ज्यादातर लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत लोग ऐसे हैं, जो फ्रिज का ठंडा पानी पीने की जगह मटके का पानी पीना चाहते हैं। कई बार मटके में पानी ज्यादा ठंडा नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप मटके के पानी को फ्रिज की तरह ठंडा रखना चाहते हैं। तो 3 आसान तरीकों की मदद से आप पानी को मिनटों में चिल्ड कर सकते हैं।

गर्मियों में धूप से आने के बाद लोग अक्सर चिल्ड वॉटर पीना पसंद करते हैं। पानी को नेचुरली ठंडा करने के लिए मटके (Matka Water) का इस्तेमाल बेस्ट माना जाता है, इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं मटके में पानी ठंडा करने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बिना फ्रिज के भी ठंडे पानी का आनंद उठा सकते हैं।

गीले कपड़े का इस्तेमाल करें

मटके का चिल्ड वॉटर (Matka Water) पीने के लिए आप गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में सूती कपड़े को पानी में भिगोएं और इसे मटके के चारो तरफ अच्छी तरह से लपेट दें। ध्यान रहे कि कपड़ा मटके को पूरी तरह से कवर कर ले। इससे बाहर के गर्म तापमान का असर मटके पर नहीं होगा। साथ ही मटके में मौजूद पानी भी ठंडा और चिल्ड रहेगा।

मिट्टी के बर्तन

गर्मियों में ज्यादातर लोग मटके (Matka Water) को जमीन पर रखते हैं। ऐसे में जमीन गर्म होने के कारण मटका भी बाहर से गर्म रहता है और पानी पूरी तरह से ठंडा नहीं होता है। इसलिए मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। ऐसे में आप मार्किट से सिकोरे या मिट्टी के बड़े बर्तन खरीद सकते हैं। वहीं इन बर्तनों के ऊपर मटका रखकर आप इसे गर्म होने से बचा सकते हैं। जिससे मटके का पानी भी बिल्कुल चिल्ड और कूल बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: मिल गई आसान ट्रिक, ऐसे पता लगाएं नारियल में पानी कम या ज्यादा, मलाई है कि नहीं?