इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नया अपडेट आने वाले है। जिससे माता पिता की सीधी नज़र उनके बच्चे के अकाउंट पर होगी। इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा अपने मंचों पर अभिभावकों की निगरानी वाले कुछ नए टूल और निजता संबंधी विशेषताएं जोड़ रही है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया कंपनियां किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर जांच-पड़ताल के दायरे में आ रही हैं और वे बच्चों पर निगरानी के नए तरीके अपना रही हैं। इनमें अनेक निगरानी विशेषताओं को अपनाने के लिए बच्चों और उनके माता-पिता की स्वीकृति जरूरी है और इस कारण से सवाल उठ रहे हैं कि ये कितने कारगर हैं।
बच्चों के Social Media पर होगी माता-पिता की नज़र
उदाहरण के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर बच्चे अब किसी को ब्लॉक करेंगे तो उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। इसका उद्देश्य है कि बच्चों के माता-पिता उनके खातों पर नजर रख सकें। अगर बच्चे इस विशेषता को अपनाते हैं तो नई प्रणाली के तहत उनके माता-पिता सोशल मीडिया के उपयोग की समय-सीमा तय कर सकते हैं, देख सकते हैं कि उनके बच्चे किसे फॉलो कर रहे हैं और कौन उन्हें फॉलो कर रहा है। उन्हें यह भी जानकारी मिलती है कि बच्चे इंस्टाग्राम पर कितना वक्त बिता रहे हैं।
हालांकि, इसके जरिये माता-पिता बच्चों के मैसेज का कंटेंट नहीं जान सकते। इंस्टाग्राम ने पिछले साल माता-पिता की निगरानी वाली नई विशेषता को जोड़ा था। मेटा ने इस बारे में कोई आंकड़ा नहीं बताया है कि अब तक कितने किशोर बच्चों ने इस प्रणाली को अपनाया है। इस तरह की निगरानी की व्यवस्था में माता-पिता जान सकते हैं कि उनके बच्चे के कितने ऐसे दोस्त हैं जिन्हें वह समान रूप से फॉलो करता है।