Hindi News

indianarrative

सस्ता सोना खरीदना है तो आज से सुनहरा मौका, यहां जानिए प्रोसेस से लेकर कीमत और रिटर्न के बारे में सब कुछ

Sovereign Gold Bonds Scheme 2022

गिरते शेयर बाजार ने अगर आपको परेशान कर रखा है, तो अब आपके लिए सोने में इन्वेस्ट करने का बढ़िया मौका है। लंबे समय के बाद सरकार गोल्ड बॉन्ड रिलीज करने जा रही है। आज यह बिक्री शुरू होगी और आपके पास अगले 5दिनों तक सस्ता सोना खरीदने का मौका है। यह वह सोना है, जिसे चोर चुरा नहीं सकता, शुद्धता की गारंटी इतनी कि इसे बेचने पर बाजार का करेंट रेट ही मिलता है, वह भी ब्याज के साथ। इसके अलावा भी ढेर सारे फायदे हैं। जी हां, हम बात कर रहे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की।

लेटेस्ट रेट्स क्या हैं चेक करें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 2022-23सीरीज 1के लिए इश्यू प्राइस 5091रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। वहीं, ऑनलाइन खरीदने पर आपको प्रति ग्राम 50रुपये की और छूट मिलेगी तो इसकी कीमत 5041रुपये प्रति ग्राम हो जाएगी।

ये भी पढ़े: Gold Price India: ज्वेलरी बनवाने का इससे अच्छा समय फिर नहीं! फटाफट चेक करें गोल्ड के नए रेट्स

गोल्ड बॉन्ड कहां से खरीद सकते हैं?

निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों , NSE और BSE के जरिए खरीद सकते हैं। हालांकि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक से आप ये नहीं खरीद सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की यूनिट खरीदें और उसके मूल्य के बराबर का अमाउंट आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाते हैं।

ऑनलाइन खरीदने पर 50रुपये प्रति ग्राम की छूट

डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस 50रुपये प्रति ग्राम कम होगा। निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5फीदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष की होगी और पांचवे वर्ष के बाद कस्टमर्स के पास इससे बाहर निकलने का विकल्प होगा। इन बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8साल और लॉक-इन पीरीयड 5साल का है तो इसका प्रीमैच्योर रिडेंप्शन 5साल और फुल रिडेंप्शन 8साल के बाद हो सकता है।

कितना और कौन कर सकते हैं निवेश

ये बॉन्ड निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं ही खरीद सकते हैं। इंडीविजुअल निवेशक एक साल में अधिकतम 4किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट या संस्थाएं एक साल में अधिकतम 20किलोग्रम के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं। केंद्र सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी।  RBI सरकार की तरफ से यह बॉन्ड जारी करता है। इसी स्कीम के दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका मिलता है।