Hindi News

indianarrative

OnePlus इस नाम से India में लॉन्च करेगा अपना अलगा Smartphone- देखें कीमत और क्या होगा खास

India में इस नाम से लॉन्च होगा OnePlus का अगला फोन

भारतीय बाजारों में OnePlus की अपनी अलग ही लोकप्रियता है। कंपनी के फोनों को दुनिया भर के बाजारों के साथ-साथ इंडिया में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। अब भारतीय बाजार में वनप्लस का अपमिंग स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है जिसकी कुछ जानकारियां सामने आई है।

यह भी पढ़ें- सैमसंग और मोटो को टक्कर देगी ये कंपनी, लॉन्च करेगी इतने फोल्डेबल Smartphone

OnePlus का अगला स्मार्टफोन OnePlu 9RT है जिसे भारत में इस नाम से नहीं बल्कि किसी और नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन कई रिपोर्टों में इसके फीचर्स, नाम और लॉन्चिंग को लेकर समय समय पर खबरें सामने आती रही हैं। वनप्लस 9RT क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस होगा और इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का बताया जा रहा है। कथित तौर पर भारत में वनप्लस RT के रूप में लॉन्च हो सकता है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, वनप्लस 9RT को गूगल सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट और गूगल प्ले लिस्टिंग वेबसाइट दोनों पर देखा गया है। हालांकि, डिवाइस का वही नाम नहीं है, जिसे अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बजाय, कंपनी को भारत में वनप्लस RT के रूप में फोन लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर बताया जा रहा है कि नवंबर में इसे घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनान्जा सेल में गजब का डिक्साउंट

वनप्लस 9आरटी के खासियत के बारे में बात करें तो इसमें, 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। डिवाइस में 6.62-इंच (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट (600Hz टच सैंपलिंग रेट) है और इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। इसमें 4500mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है। कीमत को लेकर फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है।