Hindi News

indianarrative

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन है या बम, जेब में रखा अचानक हुआ ब्लास्ट, बुरी तरह झुलसी यूजर की जांघ

COURTESY GOOGLE

वनप्लस ने पिछले साल मिडरेंज स्मार्टफोन मार्केट में धांसू एंट्री मारी और वन प्लस नोर्ड के साथ दूसरे ब्रांड्स को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन उस वक्त न तो कंपनी को पता था और न ही यूजर्स को कि वन प्लस नोर्ड जानलेवा साबित हो सकता हैं। कंपनी ने वन प्लस नोर्ड 2 को इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया था। शुरु में तो कंपनी को जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिले, लेकिन बाद में ब्लास्ट होने के मामले सामने आने लगे। ऐसा ही ताजा मामला धुले शहर में देखने को मिला, जहां सुहित शर्मा नाम के यूजर ने वन प्लस नोर्ड 2 खरीदा था। 

इस फोन को लेकर सुहित शर्मा नाम ने अपने ट्विटर अंकाउट पर फोन में विस्फोट होने की जानकारी दी। बताया जा रहा हैं कि सुहित ने वन प्लस नोर्ड 2 स्मार्टफोन को जींस की दाहिनी जेब में रखा था, अचानक ब्लास्ट होने से उनकी जांघ में चोटें आई हैं। सुहित ने कंपनी के खिलाफ अपना जमकर गुस्सा निकाला हैं। सुहित शर्मा ने चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'वन प्लस आप से यह उम्मीद नहीं थी… देखें आपके प्रोडक्ट ने क्या किया… कृपया परिणाम के लिए तैयार रहें… लोगों की जिंदगी से खेलना बंद करो… जल्द से जल्द संपर्क करें।'

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: जल्द बनना हैं अमीर तो घर पर आज ही लगाए ये पौधा,  मजबूत होगी आर्थिक स्थिति, चारों तरफ  से आएगा पैसा

यूजर ने जो तस्वीरें शेयर की, उसमें आप देख सकते हैं कि फोन नीचे बाईं ओर से जल गया है। फोन को ट्रांसपेरेंट टीपीयू केस में रखा गया था और ऐसा लगता है कि ये नीचे की तरफ से फट गया है। जांघ पर जलने के बड़े निशान हैं। दरअसल, फोन के मालिक के शरीर की स्किन छिल गई है। घटना के तुरंत बाद, वनप्लस ने कहा- 'हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारी टीम यूजर तक पहुंच गई है और हम इसकी आगे जांच करने के लिए डीटेल्स कलेक्ट करने की प्रक्रिया में हैं।' फिलहाल, फोन के फटने की वजह पता नहीं चल पाई है।