Hindi News

indianarrative

आने वाला है OnePlus का ये फोन- 5000mAh की बैटरी के साथ सिर्फ इतनी होगी कीमत

आने वाला है OnePlus का ये फोन

वनप्लस को लेकर खबर है कि कंपनी नोर्ड सीई 2 लाइट (OnePlus Nord CE 2Lite) को लॉन्च कर सकती है। वनप्लस नोर्ड सीई2 लाइट को लेकर एक जाने–माने टिप्स्टर ने जानकारी दी है। जिसकी ज्यादातर जानकारियां सही साबित होती हैं। इस लाइट मोबाइल के स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 11 प्रो 5जी (Redmi Note 11Pro 5G) से काफी मिलता जुलता है।

Also Read: सस्ते में चाहिए iPhone 12, mini और iPhone XR तो फटाफट यहां से कर लें शॉपिंग- अबतक नहीं आई थी इतनी छूट

यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम सेगमेंट में दस्तक दे सकता है। टिप्स्टर ऑनलीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ब्रांड अपना एक लाइट वर्जन भी लॉन्च होगी, जो वनप्लस नोर्ड सीई 2 का डाउन वर्जन होगा. इसका नाम वनप्लस नोर्ड सीई 2 लाइट होगा और इसे भारत में पेश किया जाएगा। सामने आई जानकारी की माने तो, यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट के साथ दस्तक देगा, जो 5जी कनेक्टिविटी के संग आएगा। इस तरह का चीपसेट डेडमी नोट 11 प्रो 5जी में भी इस्तेमाल किया गया है, जिसे जनवरी 2022 में पेश किया जा चुका है।

OnePlus Nord CE 2 Lite के स्पेसिफिकेशन को लेकर बात करें तो इसमें, 6.59 इंच का फुल एचडी फ्लूइड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में हाई रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया गया है। कैमरे पर नजर डाले तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और बाकि के दो अन्य कैमरों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिेलेगा। फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।