Hindi News

indianarrative

Oppo लॉन्च करने जा रहा है अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टपोन- देखें क्या होगी कीमत और फीचर्स

अब ये कंपनी लॉन्च करने जा रहा है अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टपोन

ओप्पो अब अपना पहला फोल्डेबल लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम Oppo Find N होगा। इसकी घोषणा कंपनी की ओर से किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज की ही तरह ओप्पो फाइंड एन में इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन है। कंपनी की ओर से इस फोन का टीजर जारी किया गया है जिसमें मेटल फिनश और दो अलग-अलग OLED डिस्प्ले नजर आ रहे ैहं। इसके साथ ही इसमें एक फोल्डेबल डिस्प्ले प्राइमरी ऑप्शन के तौर पर है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही लीक हो गई OnePlus RT की कीमत

गुरुवार को जारी एक ओपन लेटर के माध्यम से, ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वनप्लस के संस्थापक पीट लाउ ने ओप्पो फाइंड एन के डेवलपमेंट की घोषणा की। नए फोल्डेबल मॉडल के डिजाइन में सिंपल, उपयोगी और ईजी टू यूज होने का दावा किया गया है। लाउ ने कहा, फाइंड एन के साथ, हमने पिछले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में मुख्य पेन पॉइंट को हल किया है, जैसे कि डिस्प्ले में क्रीज और डिवाइस का ओवरऑल ड्यूरेबिलिटी, शायद अब तक के सबसे अच्छे हिंज और डिस्प्ले डिजाइन का आविष्कार करे।

कंपनी की ओर से इसका 15 सेकंड का टीजर वीडियो जारी किया गया है जिसमें इसके इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन को दिखाया गया है और इसके कवर और फोल्डेबल डिस्प्ले दोनों पर पतले बेजल का हिंट दिया गया है। टीजर देखकर लगता है कि फोन में कम से कम इसके फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए होल-पंच डिजाइन है, जिसमें टॉप पर एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Redmi ने पेश किया 50MP कैमरे वाला ये 5G Smartphone

इसके साथ ही माना जा रहा है कि, ओप्पो फाइंड एन में एक राउंट मेटल डिजाइन है जो ओरिजनल सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के समान दिखता है। टीज़र वीडियो से पता चलता है कि फोन एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन 15 दिसंबर को ओप्पो इनो डे सम्मेलन में लॉन्च हो रहा है। इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8-इंच OLED डिस्प्ले  दिया जा सकता है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। और इसकी बैटरी को लेकर उम्मीद है कि, ये 4500mAh की 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।