Hindi News

indianarrative

थप्पड़ के डर से नहीं इन आसान तरीकों से छुड़ाएं बच्चों की फ़ोन की लत, ट्राई करें ये तरीके

parents guide

Parenting Tips: इन दिनों डेढ़ साल की उम्र में भी बच्चे खूब मोबाइल चलाते हैं। इस उम्र के बच्चे फोन पर कविताएं सुनना पसंद करते हैं, वहीं कुछ बच्चे रिल्स तक देखते हैं। अगर बच्चे पुरे दिन में थोड़ी बहुत देर के लिए ऐसा करते हैं तो यह नॉर्मल है, लेकिन अगर धीरे-धीरे उन्हें मोबाइल देखने की लत लग रही है तो आपको कुछ तरीके अपनाने की जरूरत है। अगर बच्चे को मोबाइल फोन की लत लग जाती है तो इससे उनकी फिजिकल और मेंटल ग्रोथ पर बुरा असर होता है। ऐसे में आज हम यहां आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं बच्चे को फोन देखने की लत छुड़ाने में।

बच्चों की मोबाइल की लत छुड़ाने के तरीके

समझाना है बेहतर- बच्चे को मोबाइल फोन देखने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन्हें समझना होगा। लेकिन, ध्यान रहे जब वह फोन देख रहा हो तब समझाने से वह चिढ़चिढ़े हो सकते हैं। इसलिए ऐसी कोशिश करें कि उन्हें साइड में बिठाएं और फिर मोबाइल फोन को लेकर समझाएं।

खुद पर करें काम- बच्चें ज्यादा से ज्यादा टाइम अपने पेरेंट्स के साथ बिताते हैं। ऐसे में वह अच्छी और बुरी आदतें अपने माता-पिता से ही सीखते हैं। अगर आप बच्चे के सामने मोबाइल फोन चलाते हैं तो वह भी इसे देखने की जिद्द कर सकता है। ऐसे में बच्चों के सामने फोन का कम यूज करे।

ये भी पढ़े: सावधान! फोन का ज्यादा इस्तेमाल आपके बच्चों को बना सकता है इस बीमारी का शिकार

बिजी रखें- बच्चों को मोबाइल से दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें बिजी रखें। जब वह बिजी रहेंगे तो उन्हें मोबाइल चलाने का समय कम ही मिलेगा।

फैसले पर टिकें- कई बच्चे खाना खाते समय मोबाइल देखने की जिद्द करते हैं, ऐसे में पेरेंट्स भी उन्हें मोबाइल फोन दे देते हैं ताकी वह अच्छे से खाना खा लें। लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी नहीं करें। कोशिश करें की आप छोटे में ही बच्चों को ऐसी आदत ना लगाएं।