Hindi News

indianarrative

2000 रुपये के लिए तैयार रहे करोड़ों किसान, आज PM Modi आपके खाते में ट्रांसफर करेंगे पैसे- लेकिन इन्हें नहीं मिल पाएगा लाभ

2000 रुपये के लिए तैयार रहे करोड़ों किसान

प्रधानमंत्री किसान योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज उनका इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में 31 मई यानी आज डायरेक्ट जमा कर दिया जाएगा। पीएम मोदी यह 21,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

कृषि मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा था कि पीएम शिमला में पीएम किसान की यह किस्त जारी करेंगे। बता दें कि, पात्र किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए उनकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई ही है। अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है।

ऐसे अपडेट करें KYC

पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

फिर दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें

अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक कर दें

अब अपना आधार कार्ड से लिंक्ड फोन नंबर दर्ज करें

इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद दर्ज करते ही आपका केवाईसी अडेट हो जाएगी।

ऐसे करे अपनी गलती का सुधार

जिन किसानों ने फॉर्म भरते हुए गलती कर दिया है। वो खुद 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर सुधार कर सकते हैं।

पीएम किसान पोर्टल पर एक एक्सलूसिव 'फार्मर्स कॉर्नर' दिया गया है। इस पर किसान अपने नाम में आधार कार्ड पर मौजूद नाम के मुताबिक बदलाव भी कर सकते हैं।

किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर भी जाकर फार्मर कॉर्नर खोलें।

यहां पर आधार नंबर सुधारने के लिए एडिट आधार फेलियर रिकार्ड दिखेगा। इस पर क्लिक कर आप खुद आधार नंबर डाल सकते हैं।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

यहां Farmers Corner पर क्लिक करें

Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा

इसके बाद Get Report पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।