Hindi News

indianarrative

PM Modi के ट्विटर अकाउंट पर नजरें गड़ाए बैठे हुए है हैकर्स, इस साजिश के तहत किया गया Hack, पीएमओ ने किया खुलासा

courtesy google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। लेकिन अब हैकर्स के कब्जे से पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हटा दिया गया है। उनका ट्विटर अकाउंट अब सुरक्षित है। हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट से क्रिप्टोकुरेंसी पर भ्रम फैलाने वाला ट्वीट किया था। हैकर्स ने लिखा- 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी स्‍वीकार्यता दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बीटीसी खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है। जल्‍दी करें इंडिया…. भविष्‍य आज आया है।'

यह भी पढ़ें- Horoscope Today: किसी बड़ी मुसीबत फंस सकते हैं कर्क राशि वाले लोग, तुला राशि वाले पर सूर्य देव की रहेगी कृपा, पढ़ें आज का राशिफल

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 2.11 बजे पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से एक स्‍पैम ट्वीट किया गया। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि यूजर्स इस ट्वीट को इग्‍नोर करें। यानी बिटकॉइन को समर्थकों ने इस साजिश को अंजाम दिया है। पीएमओ इंडिया ने घटना की जानकारी दी और बताया, पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। मामले को तत्काल ट्विटर तक पहुंचाया गया और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया। इस संक्षिप्त अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई।

 

पीएमओ ने कहा कि इस दौरान किए गए ट्वीट को यूजर्स नजरअंदाज करें। हैकर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा था- 'मैं आप सभी से कोविड-19 के लिए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में उदारतापूर्वक दान करने की अपील करता हूं। अब भारत के साथ शुरू करें क्रिप्टो करेंसी, कृपया दान करें।' कुछ मिनट बाद, एक और ट्वीट पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया, 'यह अकाउंट जॉन विक  द्वारा हैक किया गया है, हमने पेटीएम मॉल को हैक नहीं किया है।' आपको बता दें कि ट्विटर पर पीएम मोदी के 7 करोड़ 34 लाख फॉलोअर्स हैं। हैक होने के बाद पीएम मोदी का अकाउंट बहाल कर दिया गया है और इस दौरान किए गए गलत सूचना वाले ट्वीट्स को हटा दिया गया है।