Hindi News

indianarrative

आ रहा है ऐसा 5G Smartphone, जो सिर्फ इतने रुपए में देगा 50MP

आ रहा है ऐसा 5G Smartphone, जो सिर्फ इतने रुपए में देगा 50MP

आज के समय में हम कोई भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले हम उसका कैमरा देखते हैं कि कितने मेगापिक्सल का है और इसके कैमरे की क्वालिटी कैसी है, पिक्चर्स कैसी आती हैं, इसके बाद इसकी कीमत मायने रखती है लेकिन अगर दोनों ही आपके बजट में आ जाए तो सोने पे सुहागा हो जाए। आप अगर ऐसा प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है क्योंकि, अब एक जानी-मानी कंपनी अपना नया 5जी स्मार्टफोन पेश करने जा रही है जिसमें कम कीमत में 50 मेगापिक्सल का कैमरा तो मिलेगा ही लेकिन इसकी बैटरी भी पॉवरफुल होगी।

Also Read: JioPhone Next की बुकिंग शुरू, देखिए कहां और कितने में कर सकते हैं बुक

दरअसल, हम बात कर रहे हैं POCO M4Pro 5G स्मार्टफोन की जो इस महीने की 9 नवंबर को लॉन्च होगा। साथ ही इस फोन को रेडमी नोट 11 5जी का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जो चीन में लॉन्च हो चुका है। पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की अब एक तस्वीर सामने आ गई है, जिसमें स्मार्टफोन का डिजाइन, कलर और कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। इस फोन की फोटो वियतनाम पब्लिकेशन द पिक्शल डॉ इन ने शेयर की है। सामने आई फोटो के मुताबिक, पोको का यह फोन चीन में लॉन्च हो चुके नोट 11 से काफी मिलता जुलता है। फ्रंट की बात करें तो इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

POCO M4Pro 5G फोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें तीन वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का ग्राहकों के पास ऑप्शन होगा।

Also Read: अब ये बड़ी कंपनी ला रही है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन- मिलेगा इतने मेगापिक्सल का कैमरा

इसके बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। अब कैमरे की ओर नजर दौड़ाए तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया दया है। कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह एक बजट फोन होगा।