Hindi News

indianarrative

Post Office की ये स्कीम हैं बेहद फायदेमंद, सिर्फ एक बार पैसे जमा करने पर हर महीने होगी धांसू इनकम

courtesy google

हर कोई अपने और अपनी फैमिली के लिए इंवेस्ट करना चाहता हैं, ताकि जरुरत पड़ने पर वो पैसे काम आ सके। अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन किसमें निवेश करें इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हैं। दरअलस, पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम आपके लिए परफेक्ट हैं। ये एक सुपरहिट स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम है। ये एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें एकमुश्‍त जमा करने पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम होती है। बाजार के उतार-चढ़ाव का इस स्‍कीम में किए गए  निवेश पर कोई असर नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- Salman Khan कर रहे Rhea Chakraborty को सपोर्ट!  Bigg Boss 15के लिए किया अप्रोच

एमआईएस में पैसा पूरी तरह सेफ रहता है। सिर्फ एक बार निवेश करें और हर महीने गारंटीड इनकम पाते रहे। इसकी मैच्‍योरिटी 5साल की होती है यानी पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी। एमआईएस कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई व्‍यक्ति एक लाख रुपये एकमुश्‍त जमा के साथ ये अकाउंट खुलवाता है, तो उसे मैच्‍योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 6600रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी। हर महीने आपको 550रुपये मिलेंगे। इस तरह, आपको पांच साल में 33000रुपये कुल ब्‍याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra का 'इजहार-ए-मोहब्बत', इस एक्ट्रेस को Romantic स्टाइल में किया प्रपोज

आपको बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस की एमआईएस पर अभी 6.6फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है। एमआईएस में प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर हो सकता है। हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2%काटकर वापस किया जाएगा। अगर अकाउंट खुलने के 3साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1%काटकर वापस किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 15: 'बिग बॉस 15' में दिखेगा 'ब्यूटी विद ब्रेन' का जलवा, कंटेस्टेंट बन ये हसिनाएं बिगाड़ेगी सबका काम, देखें प्रोमो

 

खास बात ये हैं कि एमआईएस में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं और इस अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं। सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है। एमआईएस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। एमआईएस अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, 2पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्‍य होंगे।