जीवनशैली

रात में राखी बांधना शुभ या नहीं? क्या कहते हैं नियम, जानें राखी में कितनी गांठें लगाना होगा शुभ

साल 2023 में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्योहार भद्रा लगने की वजह से दो दिन मनाया जा रहा है।30 और 31 अगस्त को राखी  बांधी जाएगी। हर साल सनातन धर्म में कई त्योहार मनाए जाते हैं जो अलग-अलग माह और अलग-अलग तिथियां में पड़ते हैं। इन त्योहारों को शुभ मुहूर्त में मनाने से इनका सकारात्मक परिणाम मनुष्य के जीवन पर दिखाई देता है। इस समय सावन का महीना अपने अंतिम चरण पर है। रक्षाबंधन के त्योहार के साथ इस महीने का भी समापन हो जाएगा।

क्या राखी रात में बांध सकते हैं या नहीं

रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसमें बहन अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी दाएं हाथ की कलाई पर राखी बांध कर अपनी रक्षा का वचन लेती है। वहीं भाई भी राखी बंधवा कर कुछ उपहार देते हुए अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है। हिंदू पंचांग में जो शुभ मुहूर्त दिया जाता है उसी को सर्वोत्तम मानकर राखी बांधी जाती है, फिर चाहे वह मुहूर्त सुबह का हो या रात का शुभ मुहूर्त में राखी बांधना लाभकारी होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना वर्जित है। इस साल राखी बांधने का शुभ रात का है, इसलिए ये साफ है कि राखी रात में भी बांधी जा सकती है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त यानी 2 दिन मनाया जा रहा है. 30 अगस्त को सुबह से ही भद्रा काल की वजह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात में 9:02 बजे से अगले दिन यानी 31 अगस्त 2023 को सुबह 7:05 बजे तक रहेगा।

ये भी पढ़े: 700 सालों बाद रक्षा बंधन पर बन रहा यह दुर्लभ महायोग, भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां

राखी बांधने के कुछ खास नियम

-धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन वाले दिन बहन भाई सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं।

-दोनों स्वच्छ वस्त्र धारण करें, अब भाई पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख कर कर बैठ जाएं। ध्यान रहे भाई की पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा में होनी चाहिए।

-भाई को कभी भी खाली और खुले हाथ में राखी नहीं बंधवाना चाहिए।

-अपने हाथ में दक्षिणा या चावल लेकर मुट्ठी बांध लें और फिर बहन से राखी बंधवाएं।

-सबसे पहले बहन खुद का और अपने भाई का सिर ढंके।

-इसके बाद भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर अक्षत लगाएं।

-सीधे हाथ में नारियल देकर भाई के हाथ में राखी बांधें. इस राखी में तीन गठान लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

-इसके बाद भाई का मुंह मीठा कराएं और उसकी आरती उतारें।

–बदले में भाई अपनी बहन के पैर छुए और उनकी रक्षा करने का वादा करते हुए उपहार स्वरूप कुछ भेंट दें।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago