Hindi News

indianarrative

Raksha Bandhan: 30 या 31 अगस्त कब है भाई-बहन के राखी का त्योहार? नोट करें सही तारीख

Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक इस साल भी राखी पर भद्रा का साया है, ऐसे में हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर रक्षा बंधन का त्योहार किस तारीख को और किस शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा। दरअसल, रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए भद्रा काल से परहेज किया जाता है। मान्यता है कि भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। यही वजह है कि लोग रक्षा बंधन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में अभी से जानकारी जुटाना शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि साल 2023 में रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा और राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है।

इस साल कब है रक्षा बंधन

वैसे तो हर साल रक्षा बंधन का त्योहार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है, मगर इस बार रक्षा बंधन की सही डेट को लेकर लोगों के मन में काफी उलझनें हैं। दरअसल इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर राखी बांधने के लिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त है। रक्षा बंधन की सही तिथि को लेकर ज्योतिषियों के बीच में भी पेंच फंसता नजर आ रहा है। कुछ ज्योतिषी रक्षा बंधन 30 अगस्त को तो कुछ 31 अगस्त को मनाने की बात कह रहे हैं। चलिए जानते हैं रक्षा बंधन की सही तिथि और शुभ मुहूर्त।

ये भी पढ़े: Raksha Bandhan: रक्षा बंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भाईयों की परेशानियों को दूर करने के लिए अचूक हैं ये उपाय

रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो रही है। वहीं पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर होगा। तमाम हिंदी पंचांगों के मुताबिक, रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 9 बजकर 01 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। वहीं पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक है। इस दौरान भद्रा का साया नहीं है। ऐसे में इस बार रक्षा बंधन का त्योहार, 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा।

राखी बांधने के लिए शुभ समय

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 1 मिनट से लेकर देर रात 12 बजे तक रहेगा। जबकि 31 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त सूर्योदय से लेकर सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है। ऐसे में इन शुभ मुहूर्तों को ध्यान में रखकर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।