Hindi News

indianarrative

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, भाईयों की परेशानियों को दूर करने के लिए अचूक हैं ये उपाय

photo courtesy google

22अगस्त 2021को रक्षा बंधन का त्योहार है। सावन के पूर्णिमा के दिन ये त्योहार मनाया जाता है। राखी का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र यानी राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। रक्षा बंधन के दिन बहनें कुछ बातों का खास ख्याल रखें, ताकि कोई बुरा असर भाईयों पर न पड़ सके। चलिए आपको बताते हैं रक्षाबंधन पर क्या करें और क्या न करें।

 

रक्षाबंधन पर ये काम करने से बचे

रक्षा बंधन के दिन बहनें शुभ मुहूर्त पर ही भाई को राखी बांधे। भद्रा या राहु काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।

भाई को बांधी जाने वाली राखी का रंग काला नहीं होना चाहिए। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता हैं।

राखी बांधते समय भाई का मुख दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए, बल्कि पूर्व या उत्तर दिशा में होना ठीक रहता है।

रक्षाबंधन के दिन भाई को तिलक लगाते समय अक्षत के लिए साबुत चावलों का इस्तेमाल करना चाहिए।

रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन एक दूसरे को रुमाल, तैलिया या कोई धारदार-नुकीली चीज उपहार में न दें। ये अशुभ होता है।

 

रक्षाबंधन पर करें ये उपाय

आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए रक्षा बंधन के दिन भाई को अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक रुपए का सिक्का ले लें। उसके बाद इसे बांधकर तिजोरी पर रख दें।

भाई को नजर दोष से बचाने के लिए बहने इस दिन फिटकरी लें और फि उसे सात बार भाई के ऊपर से उतार कर उस फिटकरी को चूल्हे में जला दें, या किसी चौराहे पर फेंक दें।

इस दिन 'ॐ सोमेश्वराय नम:' मंत्र का जाप कर दूध का दान करने से कुण्डली में व्याप्त चंद्र दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा करने से आपको मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

रक्षा बंधन के दिन सबसे पहले भगवान गणेश को राखी बांधी जाती है। ऐसा करने से भाई-बहन के बीच मन-मुटाव दूर होते हैं। वहीं हनुमान जी को राखी बांधने से सभी संकट दूर हो जाते हैं।