Hindi News

indianarrative

Rats Hacks:कार में घुस गई छोटी सी आफत! नहीं ले रहा निकलने का नाम, छुटकारा पाने के ये हैं सटीक तरीके

Car protection against Rats

Rats Hacks:कार की हम सभी लोग काफी ज्यादा देखभाल करते हैं। हर किसी के लिए कार एक फैमिली का हिस्सा बन जाती है, इसे हम कभी धूप से बचाते हैं, बारिश के दौरान पानी में जाने से डरते हैं, सही जगह पर पार्क करते हैं लेकिन इसके बावजूद कई बार ऐसा कुछ हो जाता है जो हमारी लापरवाही भी नहीं होती न ही कोई जान बूझ कर ऐसा करता है लेकिन फिर भी कार खराब हो जाती है। बिना बताए आने वाली ये समस्याएं इतनी बड़ी होती हैं कि कई बार इनको सही करवाने में लाखों रुपये का खर्च हो जाता है। साथ ही ये खराबियां कई बार ड्राइविंग के दौरान जानलेवा भी साबित हो जाती हैं, लेकिन इन समस्याओं को हम बड़ी ही आसानी से खत्म भी कर सकते हैं। इसमें ज्यादा रुपये भी खर्च नहीं होते हैं और आपकी कार व आप सेफ रहते हैं। ऐसी ही एक परेशानी है कार में चूहों का घर बना लेना। कार के इंजन बे यानि जहां पर इंजन होता है वहां के जरिए चूहे कार में प्रवेश करते हैं और ये इंजन के आसपास या डैशबोर्ड में अपना घर बनाते हैं। ये चूहे कार में घर बनाने के चक्कर में कई बार ऐसी चीजें भी कुतर जाते हैं जो कार को भारी नुकसान पहुंचा देती हैं। इससे बचने के लिए कुछ खास उपाय करने की जरूरत होती है। आइये आपको बताते हैं कि चूहे आपकी कार को क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं और इनसे कैसे बचा जाए….

काट देते हैं वायरिंग-पाइप

चूहे कार में सबसे बड़ा हमला वायरिंग और जरूरी पाइप्स पर करते हैं। ये ऑयल पाइप्स तक को चबा जाते हैं जिसके बाद कार का इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लुइड या फिर स्टीयरिंग ऑयल तक लीक कर सकता है, जो कार को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि ध्यान न देने पर कार का इंजन तक सीज हो सकता है। वहीं चूहे कार की वायरिंग को काट देते हैं। इन दिनों आने वाली कारें ज्यादातर सेंसर बेस्ड होती हैं और इनका पूरा सिस्टम इसी पर टिका होता है। ऐसे में कोई भी जरूरी तार काट देने पर कार का सॉफ्टवेयर करप्ट हो सकता है और इसके सेंसर खराब हो सकते हैं, जिसके बाद आपको दोनों ही मामलों में खर्च लाखों में बैठ सकता है। वहीं इस तरह की कार चलाना कई बार जानलेवा भी हो जाता है क्योंकि ब्रेक न लगने या किसी भी सेंसर के खराब हो जाने के दौरान आपातकाल में आपकी कार वैसे काम नहीं करेगी जैसा इसे करना चाहिए और हादसा होने की आशंका बनी रहेगी।

कार में कहां पर रहते हैं चूहे

ज्यादातर चूहे कार के इंजन बे के रास्ते से डैशबोर्ड में आकर अपना घर बना लेते हैं। यहां पर सर्दी में गर्माहट और गर्मी में एसी चलने के कारण ठंडक रहती है। यहां पर ये अपना घोंसला बना कर बच्चे भी दे देते हैं। ये डैशबोर्ड को अंदर से काट कर आप ही की कार की वायरिंग और पैकिंग की मदद से अपना घोंसला बनाते हैं। वहीं कुछ चूहे इंजन के नीचे की तरफ भी अपना घर बना लेते हैं।

ये भी पढ़े: Rats Hacks: चूहों के आतंक ने कर दिया नाक में दम! दवा डालने की बजाए इन चीजों का करें यूज

कैसे करें बचाव

कार को पार्क ऐसी जगह पर करें जहां पर चूहे न हों फिर भी इनका किसी को सही से पता नहीं होता है कि ये कार में कहां से घुस जाएं। कार में आप रैट रिपेलेंट रख सकते हैं, इसे इंजन बे में रखें, चूहे कार में आने के बाद इसे खाएंगे और फिर कार से बाहर पानी की तलाश में निकल जाएंगे। वहीं बाजार में कई ऐसी एक्सेसरीज भी मौजूद हैं जो चूहों को कार में आने से रोकती हैं, इन्हीं में से एक एक्सेसरी ऐसी है जिसमें से इस तरह की आवाज निकलती है जो आपको सुनाई नहीं देगी लेकिन वो चूहों के लिए असहनीय होती है और ये कार के पास तक नहीं फटकते हैं।