Hindi News

indianarrative

Rechargeable LED Bulb: बत्ती गुल होने पर जलेंगे ये बल्ब, जान लें कीमत

Rechargeable LED Bulb

Rechargeable LED Bulb: बेशक आज हम इंटरनेट (Internet) की दुनिया में रह रहे हो, लेकिन आज भी इस बड़ी आबादी के पास कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। भारत में कई ऐसे इलाके हैं जहां आपको 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है। बहुत से लोगों के पास अभी भी इनवर्टर या कोई और साधन नहीं है। ऐसे में बिजली जाने के बाद उन्हें इमरजेंसी लाइट्स या दूसरे उपायों पर निर्भर रहना पड़ता है। वैसे अगर कभी आपने इमरजेंसी लाइट्स यूज की होगी, तो इसके साथ होने वाली दिक्कतों को भी समझते होंगे। हालांकि, मार्केट में इसका भी समाधान मौजूद हैं। बाजार में रिचार्जेबल बल्ब बिक रहे हैं, जो लाइट जाने के बाद भी जलते रहेंगे।

बिना लाइट के कैसे काम करते हैं?

दरअसल, इन बल्ब (Bulb) के अंदर बैटरी लगी होगी और इन्हें किसी दूसरे पावर सोर्स की जरूरत नहीं होगी। ये बिजली होने पर भी और नहीं होने पर भी दोनों ही स्थिति में जलते रहेंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऑप्शन्स की कीमत और इन बल्ब के फीचर्स।

ये भी पढ़े: Instant Loan App: झटपट लोन देने वाले कर देंगे आपको चुटकी में कंगाल, इन ट्रिक्स को फॉलो कर रहे सावधान

Rechargeable LED Bulb कितने का है?

ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के बल्ब (Bulb) के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इनकी कीमत बैटरी और बल्ब की क्षमता पर निर्भर करती है। Philips का 8W वाला बल्ब आप 459 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसमें आपको ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है। सिंगल बल्ब के लिए जहां आपको 459 रुपये खर्च करने होते हैं। वहीं दो बल्ब का पैक 868 रुपये में आपको मिल जाएगा। इस सेगमेंट में आपको कई दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे।